जमशेदपुर (ब्यूरो) : तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में 26 और 27 अगस्त को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर और सीनियर दोनों विंग्स के कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया के नेतृत्व में उनकी सदस्य जूनियर विंग की प्रभारी रीता चौधरी, सीनियर विंग की नीता रानी और स्नेहाश्री के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर विंग की सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक देशभक्ति गीत का शानदार प्रदर्शन किया।
बांटा गया दो समूहों में
विद्यार्थियों को दो समूह में बांटा गया था। समूह ए में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने और समूह बी में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर विंग में भी एकल गीत प्रतियोगिता को दो समूह में बांटा गया था। समूह ए में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी और समूह बी में 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का जजमेंट नौशाद रजिया, जूनियर विंग की प्रभारी रीता चौधरी एवं नीता रानी के द्वारा किया गया?। प्रतियोगिता के जूनियर विंग में समूह ए में प्रथम स्थान लोटस और डैफोडिल हाउस, द्वितीय स्थान रोज हाउस और तीसरे स्थान पर कॉसमॉस हाउस रहा। समूह बी में प्रथम स्थान पर रोज और लोटस हाउस, द्वितीय स्थान पर डैफोडिल हाउस और तीसरे स्थान पर कॉसमॉस हाउस रहा। सीनियर विंग में एकल गीत प्रतियोगिता के विजेताओं में समूह ए में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी गोप (रोज हाउस), द्वितीय स्थान अमरीन (लोटस हाउस) और तृतीय स्थान आफिया नाज़(रोज हाउस) रहें और समूह बी में प्रथम स्थान रेहान अंसारी (डैफोडिल हाउस), द्वितीय स्थान रेहान खान (कॉसमॉस हाउस) एवं अमरीन खान (कॉसमॉस हाउस) और तीसरे स्थान पर अदीबा मेहताब (डैफोडिल हाउस) एवं आफरीन परवीन (लोटस हाउस) रहें।
समूह गीत प्रतियोगिता
समूह गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजना प्रताप और ताबा गौहर द्वितीय स्थान अजकिया नूर, रफका और महरोस तृतीय स्थान पर रणवीर, हमाद, सबयूल और आयुष रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश होता, सचिव अभिषेक शर्मा, प्रशासक कृष्णा मोदक, उप प्राचार्या अनीता नंदी, एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया, जूनियर प्रभारी रीता चौधरी एवं अन्य मौजूद थे।