जमशेदपुर (ब्यूरो): तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल ने कार्डियक सर्जरी में 15 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। हॉस्पिटल की समर्पित डॉक्टरों की टीम ने अब तक 4,000 से अधिक सफल हृदय सर्जरी की है, जिससे यह क्षेत्र के टॉप हार्ट सेंटर में से एक बन गया है। इस उपलब्धि के मौके पर हॉस्पिटल द्वारा रविवार को गोलमुरी स्थित एक होटल में पेशेंट कनेक्ट मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हृदय सर्जरी करवा चुके मरीजों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित सभी पुराने रोगियों को ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह था उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों को निरंतर समर्थन प्रदान करना और उनकी रिकवरी के बाद हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मुख्य कार्डियक सर्जन डॉ। परवेज आलम ने कहा कि 15 साल तक उत्कृष्ट हृदय सेवा प्रदान करना हमारी टीम के समर्पण, कौशल और करुणा का प्रतीक है। कहा कि हमारी टीम समय से पहले जन्मे 6 दिन के नवजात शिशु से लेकर 90 साल के वृद्ध तक की सफल हृदय सर्जरी कर चुकी है। कार्यक्रम में डॉ। परवेज आलम ने कार्डियक सर्जरी में नवीनतम प्रगति और सर्जरी के बाद जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, मरीजों ने चिकित्सा टीम के डॉ। राहुल देबदास और डॉ। रामानुज लाल (कार्डिएक एनेस्थेटिक्स) से सवाल भी पूछे। मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर विनित राज ने हॉस्पिटल के हृदय सर्जरी सेवाओं में अग्रणी होने पर हर्ष जताया।
पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
जुस्को के द्वारा बागबेड़ा में लगातार 5 महीना से 12000 लीटर वाले पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी वितरण करवाने में अहम भूमिका निभाने पर पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बागबेड़ा शांतिनिकेतन स्कूल के बगल में बस्तीवासियो ने एक सभा कर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, जुस्को के गाड़ी संचालक देवाशीष, गुड्डू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पूरे बागबेडा क्षेत्र में जुस्को के पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी वितरण करवाया गया है। आने वाले दिनों में भी जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क पीने का पानी दिया जाएगा। वहीं उप मुखिया संतोष ठाकुर ने भी आगामी गर्मी में पानी की किल्लत के मद्देनजर बस्ती में सप्ताह में दो दिन पानी टैंकर से नि:शुल्क पानी देने का आश्वासन भी दिया। वहीं स्थानीय वार्ड सदस्य उमेश पांडे ने गर्मी के पूर्व एक नया चापाकल लगाने का आश्वासन दिया।