जमशेदपुर (ब्यूरो): नई दिल्ली से पुरी तक जाने वाली ट्रेन संख्या 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को ट्रेन में पानी नहीं मिला। पानी नहीं मिलने के कारण यात्री काफी परेशान हो गए। यह शिकायत ट्रेन की एसी 3 बोगी से सामने आयी। वैसे कहा जा रहा है कि अगर एसी 3 बोगी में पानी नहीं थी तो इसका मतलब यह है कि हर बोगी में इस तरह की परेशानी होगी, लेकिन शिकायत के बावजूद मामले में सक्रियता से कार्रवाई नहीं की गई।
महिलाओं को हुई परेशानी
इस गर्मी के मौसम में पानी न मिलने के कारण लोग शौचालय तक नहीं जा पा रहे थे। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हुई। पानी न मिलने के कारण सफर के दौरान वे काफी परेशान रहीं। ट्रेन में कई यात्री दिल्ली से तो कई यात्री अलग-अलग स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। कईयों को पुरी तक जाना था। एक दो स्टेशन गुजरने के बाद जब लोग शौचालय गए तो पता चला कि पानी ही नहीं है। इसी तरह बाहर के बेसिन में भी पानी नहीं था।
यात्रियों ने की शिकायत
पलक विलहटिया, जयंती षाड़ंगी, सितुषना पात्र और कौशल्या साहू ने बताया कि ट्रेन में पानी न मिलने के कारण वे काफी परेशान रहीं। कुछ टैप में पानी न होने के कारण कपड़े से बांध दिया गया था।
टाटानगर में हुआ समाधान
कुछ स्टेशनों तक इंतजार के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यात्रियों ने रेलवे को ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत का निपटारा किया गया और दूसरी ओर से जवाब भी आया, लेकिन वह जवाब यात्रियों की परेशानी को कम नहीं कर सका। कहा गया कि टाटानगर पहुंचने के बाद समस्या का समाधान होगा। इस बात से यात्री काफी परेशान रहे। किसी तरह बोतलबंद पानी का लोग उपयोग करते रहे। हालांकि टाटानगर में ट्रेन में पानी की व्यवस्था तो कर दी गई, लेकिन घंटों यात्री परेशान रहे।