जमशेदपुर(ब्यूरो)। आदित्यपुर क्षेत्र में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है। पुलिस हो, प्रशासन हो या नगर निगम हो, किसी को इस अव्यवस्था की कोई परवाह नहीं है। मुख्य सड़क पर कूड़े का अंबार और सर्विस रोड पर वाहनों की कतार लगी है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है। वैसे नगर निगम का कहना है कि पार्किंग आर्गनाइज करने का प्रयास चल रहा है। इसके लिए जगह की भी तलाश की जा रही है।
थाना मोड़ से ही जाम
बिष्टुपुर की ओर से जब आप खरकई नदी पर बने पुल को पार कर आगे बढ़ेंगे तो आदित्यपुर थाना मोड़ के पास से ही आपको अव्यवस्था का आभास होना शुरू हो जाएगा। मेन रोड पर वाहनों की कतार लगी दिख जाएगी। इस कारण थाना मोड़ के पास अक्सर जाम की स्थिति देखने को मिलती है।
मेन रोड पर गंदगी
इतना ही नहीं आस-पास के लोग, खासकर दुकानदार कचरा मेन रोड पर ही फेंक देते हैं। इस कारण स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ रही हैं। सफाई कौन करेगा, इसकी परवाह किसी को भी नहीं है। यही कारण है कि लोग अब इसके आदि हो चुके हैं।
दुकानदारों का पार्किंग स्पेस
अब थाना मोड़ से जो सर्विस रोड शुरू होता है उस रोड पर एस टाइप मोड़ तक पूरी तरह जाम की स्थिति बनी रहती है। कॉमर्शियल टेम्पो और छोटे ट्रक चालक अपनी वाहनों को सर्विस रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। उनके लिए सर्विस रोड मुफ्त का पार्किंग प्लेस है।
रोड पर ही दुकानें
यही नहीं सर्विस रोड के साथ ही मेन रोड पर भी दुकानें सजती हैं। कहीं चाय वाले तो कहीं सब्जी वाले तो कहीं समोसा वाले अपनी दुकानें सजाकर बैठे हैं। वहीं लोग रोड पर ही बाइक खड़ी कर खरीदारी भी करते हैं, जिससे जाम के कारण आने-जाने वालों को परेशानी होती है, लेकिन किसी को इसकी कतई परवाह नहीं है।
लगातार जाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके लिए कभी कोई ठोस प्रयास किया गया हो, याद नहीं आता। लोगों को हो रही परेशानी की परवाह किसी को नहीं है। इस कारण अब लोग इस जाम और गंदगी के आदि हो चुके हैं।पार्किंग को ऑर्गनाइज करने का प्रयास चल रहा है। जगह की तलाश कर रहे हैं, जगह मिलने के बाद व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
-देवाशीष प्रधान, सिटी मैनेजर, आदित्यपुर नगर निगम