जमशेदपुर (ब्यूरो): यह निर्णय परिषद के जिला अध्यक्ष विनय यादव एवं महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित बैठक में लिया गया। पराक्रम यात्रा गोलमुरी शहीद स्थल से शुरू होकर आर डी टाटा तकनीकी संस्थान होते हुए गोलमुरी बजरंग मंदिर तक निकाली जाएगी। इसमें सैकड़ों पूर्व सैनिक, युवा और शहरवासी 1971 की जीत का जश्न मनाने एवं वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित होंगे। आयोजित बैठक में विजय दिवस के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही नागरिक परिवेश में सैन्य जागरण का प्रदर्शन करने का संकल्प लिया गया।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान ईश्वर राव, शंकर महतो, नरसिंह सिंह, मानिक वर्धा, दीपक शर्मा, सुखविंदर सिंह, अनुपम शर्मा, जयप्रकाश, वरुण कुमार, उमेश सिंह, वाई के मिश्र, विनय कुमार, जितेंद्र सिंह, अवधेश कुमार, सतेंद्र सिंह, विजय कुमार, धनंजय निर्दोष, जसवीर सिंह, लाल बाबू सिंह, यादव, किशोरी प्रसाद, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, बी के दत्ता, अनिल सिन्हा, निरंजन शर्मा, बिनेश प्रसाद, दयानंद सिंह, रमेश प्रसाद, भुवनेश्वर पांडेय, दीपक शर्मा, प्रेम नाथ सिंह, मनोज कुमार, आमोद कुमार सिंह, निर्मल कुमार, कुंदन सिंह, पंकज कुमार, राज प्रताप सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
शहर में तैयार होगा बुद्विजीवियों का नेटवर्क
लोगों के मौलिक एवं मानवाधिकार की रक्षा के लिए जल्द ही मानवाधिकार कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं वकीलों का एक नेटवर्क ग्रुप तैयार किया जाएगा। उक्त बातें मानवाधिकार एवं क़ानून विषय पर भुइयांडीह में आयोजित एक सेमिनार के दौरान झारखंड मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कही। जेएचआरसी द्वारा आयोजित उक्त सेमिनार मे पुलिसिया अत्याचार सहित राज्य में बदहाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये गए। इस दौरान मानवाधिकार संघर्ष क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं भोजन के अधिकार पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि दलितों पर अत्याचार, कैदियों की दयनीय स्थिति, राज्य में शहरी गरीबों, मलिन बस्तियों और फेरीवालों की सुविधाओं पर चर्चा हुई। यह भी बताया गया कि बिना स्थाई जगह दिए अतिक्रमण के नाम पर दुकानों मकानों को तोडऩे कै विरोध किया जाना चाहिए। इन्ही मुद्दों से व्यावहारिक रूप से निपटने के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवी और वकीलों का एक नेटवर्क ग्रुप बनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ किशोर वर्मा, सलावत महतो, अनिमा दास, डी एन शर्मा, ऋषि गुप्ता, मानव रॉय चौधरी, गुरमुख सिंह, अभिजीत चंदा, निभा शुक्ला सहित अन्य उपस्थित थीं।