JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में कोरोना का संक्त्रमण बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। अनलॉक-1 में दी गई छूट के बाद शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शॉपिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अब शहर के कुछ ऑटो ड्राइवर्स भी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना को हराने लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक ऑटो में दो ही सवारी बैठाने का नियम है, लेकिन ऑटो ड्राइवर्स चार-चार सवारी बैठा रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। यात्रा के दौरान कई ऑटो ड्राइवर और पैसेंजर मास्क भी नहीं पहन रहे हैं। शहर की ट्रैफिक पुलिस भी रूल्स फॉलो नहीं करनेवाले ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मंगलवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिललिटी चेक में कई कई लापरवाही सामने आई।

बाहर निकलें तो बरतें ये सावधानी

-बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

-मुंह पर मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।

-पब्लिक प्लेस में जाने पर पूरी सावधानी बरतें, धक्का-मुक्की न करें।

-हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते रहें।

-पब्लिकप्लेस और वर्क प्लेस पर मास्क जरूर लगाएं

-प्राइवेट व्हीकल से सफर करने का प्रयास करें।

कैसे हरा पाएंगे कोरोना को

सकाची गोलचक्कर के पास बहुत टेंपो नजर आए। यहां कई ऑटो में एक साथ पांच-पांच पैसेंजर्स बैठे नजर आए। कई सवारियों ने तो मास्क पहनना भी मुनासिब नहीं समझा। सवाल यह है कि ऐसी लापरवाही होती रही तो हम कोरोना को कैसे हरा पाएंगे।

रूल्स की उड़ा रहे धज्जियां

गोलमुरी गोलचक्कर पर कुछ ऑटो ड्राइवर नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। इस दौरान एक ऑटो में ड्राइवर समेत चार लोग बैठे नजर आए। नियम के मुताबिक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ड्राइवर के आलावा सिर्फ दो ही पैसेंजर्स को बैठाने का नियम है। ड्राइवर सीट पर पैसेंजर बैठने का नियम नहीं है फिर भी ड्राइवर सवारी बैठा रहे हैं।

एक ऑटो में चार पैसेंजर

बिष्टुपुर गोलचक्कर में भी अनलॉक-1 के नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। यहां एक ऑटो में चार लोग बैठे थे। इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग से कोई मतलब नहीं था। शायद इन्हें कोरोना का कोई खौफ नहीं रहा। इसलिए तो कई पैसेंजर्स ने मास्क भी नहीं पहन रखा था।

यहां भी दिखा वही हाल

आदित्यपुर गोलचक्कर पर भी वही हाल दिखा। ऑटो की ड्राइविंग सीट पर एक पैसेंजर बैठा था। सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकना आसान नहीं लग रहा है।

कोरोना माहामारी के दौरान जो गाइडलाइन जारी हुआ है उसे यदि ऑटो ड्राइवर फॉलो नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दो से ज्यादा सवारी बैठाने वाले ऑटो ड्राइवर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

-दिनेश कुमार रंजन, डीटीओ, जमशेदपुर