जमशेदपुर (ब्यूरो): एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में बीते दिनों श्नाइडर इलेक्ट्रिक द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखने के बाद फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया। इसमें छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। बेंगलुरु स्थित श्नाइडर द्वारा एनटीटीएफ के 7 छात्रों को 4 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।
बनाई अपनी जगह
सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। 3 चयनित छात्रों में विजेता चौधरी, रिया सिंह, तिथि नंदी एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के है। वहीं डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से श्वेता कुमारी, लावण्या कुमारी, दिव्या कुमारी और शरीफ अनवर शामिल हैं। सभी छात्रों को श्नाइडर ने 4 लाख की पैकेज पर बेंगलुरु स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौरवान्वित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर रमेश राय, पंकज कुमार गुप्ता, दीपक सरकार, अनिल के जवाली, मनीष कुमार, लक्ष्मण हरीश, कुमार प्रीति के साथ ही उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार भी मौजूद रहे।
इंटर स्कूल ई-वेस्ट कलेक्शन प्रतियोगिता
पृथ्वी दिवस के मौके पर हुलाडेक रिसाइक्लिंग प्रा। लिमिटेड ने शहर के कई स्कूलों और कॉलेजों को एक साथ लाकर इंटर स्कूल ई-वेस्ट कलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया। सरकारी अधिकारी और समुदाय के नेताओं ने भी युवाओं के नेतृत्व वाली पर्यावरणीय पहलों के प्रति अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस कॉर्डिनेटर सैयद साजिद परवेज ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम छात्रों को आवश्यक जानकारी, डेटा और ज्ञान प्रदान करें, ताकि वे इस जलवायु संकट से लड़ सके। जेएनएसी की सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप ने हुलाडेक के इस प्रयास की सराहनी की। इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष नविता प्रसाद ने कहा कि हमें युवाओं को जागरूक करने और उन्हें इसके प्रति प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसके तहत सामुदायिक कार्रवाई जैसे पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और ऊर्जा संरक्षण जैसे उपाय शामिल हैं। वर्तमान में, कंपनी के पास शहर में कई स्कूलों, कॉलेजों और आवासीय परिसरों में 10 ड्रॉप-ऑफ पॉइंट हैं।