जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने वाणिज्य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों को विभागीय नियमानुसार विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति देने को लेकर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव का आभार जताया है। गौरतलब है कि इस संबंध में 10 अगस्त को पत्रांक 1121 के जरिए आदेश निर्गत हुआ है।
नहीं था प्रावधान
शिक्षक नेता सुनील कुमार ने बताया कि इसके पूर्व केवल स्नातक कला एवं विज्ञान के शिक्षकों को ही विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति दी जाती थी। वाणि'य स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों के प्रोन्नति का कोई प्रावधान नहीं था। इस संबंध में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, बोकारो के संघीय प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह तथा अन्य द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में याचिका संख्या 6008/2022 दायर की गई थी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव द्वारा माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक स'िचदानंद दिव्येन्दु तिग्गा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर वाणि'य स्नातक शिक्षकों को सामाजिक विज्ञान कोटि में रखते हुए प्रोन्नति देने हेतु निर्णय लेकर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया था। इस बार 3 सदस्य कमेटी द्वारा वाणि'य स्नातक शिक्षकों के पक्ष में प्रतिवेदन समर्पित किया गया। इसके बाद विभाग द्वारा वाणि'य स्नातक शिक्षकों को प्रोन्नति देने संबंधित आदेश जारी कर दिया गया।
ज्ञात हो कि इस ऐतिहासिक निर्णय से रा'य के हजारों शिक्षकों को लाभ मिलेगा। इसके पूर्व स्नातक कला एवं स्नातक विज्ञान के शिक्षकों को तो प्रोन्नति मिलती थी, परंतु वाणि'य स्नातक शिक्षक प्रोन्नति से वंचित थे।
इन्होंने जताया आभार
उक्त आदेश जारी होने पर सुनील कुमार सहित संघ के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार केसरी, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, सनत कुमार भौमिक आदि ने वाणि'य स्नातक शिक्षकों को उनका हक दिलाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों बोकारो के भानु प्रताप सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात कुमार, मनोरंजन कुमार, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अंसारी आदि का भी आभार जताया है।