जमशेदपुर (ब्यूरो)। एक दिन पहले हमने सर्विस रोड पर अतिक्रमण की बात की। हमने देखा कि कैसे लोगों ने सर्विस रोड को पार्किंग का रूप दे दिया है। बड़ी-बड़ी दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तो बने हैं, लेकिन वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण दूसरे लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। सरायकेला-खरसावां जिले में प्रशासनिक व्यवस्था कितनी लचर है, इसका अंदाजा आपको मेन रोड को देखकर लग सकता है।
मेन रोड पर भी पार्किंग
मेन रोड पर भी होने लगी है पार्किंग
सर्विस रोड पर तो पार्किंग अब क्षेत्र में आम हो गई है, लेकिन अब तो लोग मेन रोड तक को नहीं छोड़ रहे हैं। मेन रोड पर भी बाइक तो दूर लोग कार की पार्किंग कर दे रहे हैं। पार्किंग करने वालों को इसकी कतई परवाह नहीं है। इस कारण मेन रोड आधा ब्लॉक हो जाता है, लेकिन इसकी किसी को कोई परवाह नहीं है।
टोल रोड बना पार्किंग स्पेस
आदित्यपुर आकाशवाणी से टोल रोड शुरू हो जाता है। टोल रोड से गुजरने वाले फोर व्हीलर से टोल की वसूली की जाती है, लेकिन इसी टोल रोड को लोगों ने मुफ्त की पार्किंग बना रखा है। इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन वाहन पार्किंग करने वालों को इससे कोई लेना-देना नहीं है।
निगम का नहीं है ध्यान
गम्हरिया से आदित्यपुर तक है यही नजारा
केवल गम्हरिया ही नहीं आदित्यपुर तक पूरे मेन रोड पर इस तरह का नजारा देखने को मिल जाएगा। इस कारण अक्सर जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। चूंकि यह क्षेत्र आदित्यपुर नगर निगम के दायरे में आता है, लेकिन निगम द्वारा भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण कुछ लोगों के कारण ज्यादातर लोगों को परेशानी हो रही है।
सड़क पर अगर वाहनों की पार्किंग की जा रही है तो यह गलत है। इसे लेकर कई बार अभियान भी चलाया गया है। लोगों को खुद समझना होगा कि उनकी हरकत से दूसरों को परेशानी न हो।
गिरजा शंकर प्रसाद, नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम