--लापरवाही -नाला निर्माण के लिए की गई खोदाई में क्षतिग्रस्त हो गया 200 मीटर पाइप
-बारिश के कारण गड्ढे में भरा पानी, मरम्मत में हो रही है परेशानी
जमशेदपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे बन रहे नाले में मानगो जलापूर्ति की पाइप लाइन करीब 200 मीटर धंस गई। जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक बस्तियों के 4000 घरों में अगले दो दिनों तक जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। जानकारी मिलते ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन का जायजा लिया।
दो दिन का समय
सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नाली निर्माण के लिए मानगो जलापूर्ति की पाइप लाइन से सटाकर खोदाई की गई। गुरुवार की रात झमाझम बारिश होने के कारण नाला में पानी भर गया, मिट्टी गिली होने के कारण करीब 200 मीटर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीओ ने बताया कि पाइप लाइन को दुरुस्त करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा, बसर्ते और बारिश न हो। उन्होंने बताया कि जब तक लाइन को दुरुस्त नहीं की जाती, तब तक डिमना चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, साधु कॉलोनी, हीलव्यू कॉलोनी, गोकुलनगर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज आदि इलाके में जलापूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को पाइप लाइन को दुरूस्त करने की कोशिश की गयी, लेकिन नाला में अधिक पानी होने के कारण काम नहीं हो सका।