छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: मानगो में गुरुवार को सुबह जलापूर्ति बाधित रहेगी। क्योंकि, सुबह एक घंटे तक जवाहर नगर स्थित मानगो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को बिजली नहीं मिलेगी। प्लांट की बिजली साढ़े नौ बजे से साढ़े 10 बजे तक कटी रहेगी। बिजली नहीं मिलने से प्लांट में पानी के शोधन का काम और यहां से विभिन्न टंकियों तक पानी पहुंचाने का काम बाधित रहेगी। जवाहरनगर में नया पावर सबस्टेशन बनाया गया है। इस पावर सबस्टेशन में 13 पोल गाड़े जाएंगे। इन पोल पर केबल लगाया जाएगा। इस वजह से कुंवर बस्ती फीडर से मानगो ट्रीटमेंट प्लांट आने वाली बिजली काट दी जाएगी। बिजली नहीं मिलने से जलापूर्ति बाधित होगी। अलबत्ता, बिजली आपूर्ति साढ़े 10 बजे से चालू होने के बाद जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
छोटा गोविंदपुर में साढ़े सात घंटे कटौती
छोटा गोविंदपुर में गुरुवार को साढ़े सात घंटे बिजली कटौती होगी। यहां सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली कटौती होगी। छोटा गोविंदपुर में वास्तु विहार नया पुल के पास, विजया गार्डन हनुमान मंदिर के पीछे, प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, राधेकृष्णा मंदिर के पास, अमलता सिटी, भोला बागान स्कूल, शर्मा प्लाट, बारीनगर, बागुनहातु टीओपी के पास, बागुननगर और साकची कोर्ट के पीछे का इलाका और कल्याण नगर में बिजली आपूर्ति बाधित होगी।