जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो नगर निगम द्वारा आज क्षेत्र के संस्थानों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई। स्वच्छता रैंकिंग के लिए मानगो नगर निगम के द्वारा गठित कमेटी में कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार और सभी स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर द्वारा मूल्यांकन किया गया। स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन के तहत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से कचरे का चार अलग अलग भागों से संग्रहण, गीला कचरा निस्तारण की व्यवस्था, दीवारें दाग धब्बे रहित हों, परिसर में समुचित साफ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था से संबंधित जानकारी इत्यादि मौजूद होनी चाहिए। इसके तहत रैंकिंग जारी की गई।
किन्हें क्या मिला स्थान
सरकारी ऑफिस : स्वच्छ सरकारी दफ्तरों की श्रेणी में मानगो बिजली विभाग का दफ्तर प्रथम स्थान पर रहा। मानगो नगर निगम का दफ्तर दूसरे स्थान पर और मानगो पोस्ट ऑफिस तीसरे स्थान पर रहा।
स्कूल : स्वच्छ स्कूल की श्रेणी में प्रथम स्थान पर आरवीएस एकेडमी, दूसरे स्थान पर केरला पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर एसएस एकेडमी रहे।
हॉस्पिटल : स्वच्छ हॉस्पिटल की श्रेणी में उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयंक मृणाल हॉस्पिटल दूसरे स्थान पर और जीवन ज्योति हॉस्पिटल तीसरे स्थान पर रहा।
होटल : स्वच्छ होटल की श्रेणी में सिटी इन पहले, महल इन दूसरे स्थान पर और होटल रॉयल हिल्स तीसरे स्थान पर रहा।
सोसाइटी : स्वच्छ सोसाइटी की श्रेणी में आशियाना अनंतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वसुंधरा एस्टेट दूसरे स्थान और सहारा सिटी तीसरे स्थान पर रहा।