जमशेदपुर (ब्यूरो): बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर लगातार आंदोलन और प्रदर्शन हो रहा है। शहर और आस-पास कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बिजली की सुविधा नहीं है। इन सबके बीच एक तरफ जहां अंडरग्राउंड केबल बिछाने और सीमेंट के पोल लगाकर उसपर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम चल रहा है, वहीं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो के कई क्षेत्रों में बांस के जरिए बिजली के तार दौड़ाए गए हैं। इससे कभी भी खतरनाक हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती है। मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 में बांस के खंभे में बिजली के तार दौड़ रहे हैं।
अनहोनी की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कारण सडक़ पर बिजली के झटके महसूस हो रहे हैं। इस कारण लोग काफी भयभीत और अनहोनी की आशंका से आशंकित है। बताते हैं कि मानगो शंकोसाई रोड नंबर 1 दुर्गा मंदिर के समीप संजीवनी पथ में बिजली का तार बांस के खंभे से लोगों के घर तक पहुंचा है। लोगों का कहना है कि बस्तीवासियों ने अनेकों बार विभाग के अधिकारियों को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है, लेकिन आज तक सीमेंट का पोल विभाग के द्वारा नहीं लगाया गया।
मामले की जानकारी दी
लोगों का कहना है कि जहां बांस के खंभे खड़े हुए हैं, वहां जल जमाव होने के कारण लोगों को बिजली का झटका लगता रहता है। बांस सड़ जाने से तार नीचे लटक गया है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के विकास सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। सहायक अभियंता ने जल्द ही सीमेंट के पोल लगाने का भरोसा दिलाया।
संघ का वनभोज सह मिलन समारोह
खरकई नदी के किनारे स्थित कांचा मैदान में रविवार को वीर यदुवंशी अहीर संघ का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस मिलन समारोह में समाज को एक अच्छे दिशा में साथ लेकर चलने पर विशेष चर्चा हुई। कहा गया कि इसमें समाज के सभी लोगों को अपना-अपना योगदान देना होगा। इस दौरान सदस्यों के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान विपिन यादव, सुनील यादव, कुमोद यादव, संजय यादव, विनोद यादव, मुकेश यादव, राम अयोध्या यादव, लालू यादव, विक्की यादव, विजय राय, कमलेश यादव, अनिल यादव, कृष्णा यादव, रोहित यादव, लाल बच्चन यादव, सिकंदर यादव सहित अन्य मौजूद थे।