JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में यूजी में नामांकन को चार दिन बीत गए लेकिन एक भी नामांकन अब तक नहीं हो पाया है। चांसलर पोर्टल में नामांकन को लेकर पेमेंट गेटवे में परेशानी सामने आ रही है। दरअसल दो दिन पहले विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ। टीसीके रमन की ओर से पेमेंट गेटवे को लेकर निर्देश जारी किया गया था कि छात्र आवेदन के दौरान इस्तेमाल किए गए कोल्हान विश्वविद्यालय के पेमेंट गेटवे से यूजी फर्स्ट सेमेस्टर की एडमिशन फीस का भुगतान करेंगे, लेकिन इसकी विधिवत अधिसूचना जारी नहीं की गई।
कॉलेजों ने जताई है आपत्ति
पेमेंट गेटवे को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय भी परेशान है। एडमिशन की राशि पूर्णत: कॉलेज की राशि है। इस कारण विवि को परेशानी हो रही है कि यह राशि विश्वविद्यालय के खाते में किस मद में जमा होगी। कॉलेजो को यह कैसे प्रदान होगा। इस पर कई कॉलेजों ने आपत्ति भी जताई है। जिन कॉलेजों का अपना गेटवे हैं, वे भी सस्पेंस है। बताया जा रहा है कि सोमवार को विश्वविद्यालय के खुलने के बाद इस पर विचार-विमर्श हुआ। तय हुआ कि एक-दो दिन में पेमेंट गेटवे को लेकर नया निर्देश दिया जाएगा। जिनका अपना गेटवे हैं, उन कॉलेजों के छात्र सीधे एडमिशन फीस उस कॉलेज के गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं। इस पर अभी बातचीत चल रही है। चांसलर पोर्टल के तकनीकी सेल से भी सहायता मांगी गई है। इस तकनीकी पेंच के कारण एक भी छात्र ने अभी तक यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में अभी तक नामांकन नहीं लिया है, जबकि नामांकन का कार्य 20 अगस्त से प्रारंभ हो गया है।
एबीएम के एनसीसी कैडेट ने लगाई दौड़
एबीएम कॉलेज एनसीसी इकाई द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ। मुदिता चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर रिले दौड़ का प्रारंभ किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एबीएम कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन बिद्यु भूषण भूईयां ने किया। एनसीसी के महानिदेशक नई दिल्ली के द्वारा निर्देशित यह कार्यक्रम 02 सितंबर तक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य यह है कि एनसीसी कैडट कोरोना महामारी के समय में स्वयं को स्वस्थ रखेंगे एवं अपने परिवार व पड़ोसियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करेंगे। यह रिले दौड़ कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर गोलमुरी व टिनप्लेट के विभिन्न मार्ग से होते हुए पुन: कॉलेज में समाप्त हुई। 37 झारखंड एनसीसी बटालियन के कमां¨डग ऑफिसर कर्नल विक्रम सिंह पनाग की देखरेख में यह कार्यक्रम संयोजित किया जा रहा है। मौके पर कॉलेज के शिक्षक डॉ। राजेंद्र भारती, डॉ। बीएन ओझा, डॉ। राम प्रवेश प्रसाद, डॉ। आरके चौधरी, प्रोफेसर बीपी महारता उपस्थित थे। दौड़ के सफल आयोजन में एनसीसी कैडेटों में रोहित कुमार राजा, राहुल कुमार, सागर पूर्ति, ज्योति कुमारी का योगदान सराहनीय रहा।