जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एनआइटी जमशेदपुर) के छात्र एजाज हुसैन (19) की सड़क हादसे में मौत हो गई। एजाज 23 अक्टूबर को सड़क हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद उसका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा था। एजाज मूल रूप से बोकारो स्थित बालीडीह थाना अतंर्गत गौसनगर का रहने वाला था। शुक्रवार को एजाज का पोस्टमार्टम कराया गया।
क्या है मामला
घटना के संबंध में एजाज के साथी ने बताया कि 21 अक्टूबर को टाटा कमिंस में स्कॉलरशिप की परीक्षा पास करने के बाद 23 अक्टूबर को उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू देने के बाद वह ओला बाइक बुक कर वापस एनआइटी लौट रहा था। एनआइटी मोड़ से कुछ दूर अंदर आने पर बाइक एक चेचिस से टकरा गई जिससे बाइक असंतुलित हो गई। असंतुलित होने के बाद बाइक चेचिस पिछले चक्के से टकरा गई। बाइक टकराने से चालक और एजाज बाइक से गिर गए, जिसके बाद चेचिस का चक्का एजाज के पैर पर चढ़ गया। इस घटना में ओला बाइक का चालक टेल्को निवासी राज कुमार पाल भी घायल हो गया था। घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए टीएमएच लाया गया। यहां से चालक के परिजन उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी एजाज के परिजनों को दी गई।
रह चुका था स्कूल का टॉपर
एनआइटी के मेकैनिकल डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष का छात्र एजाज ने बोकारो के हॉली क्रॉस स्कूल से पढ़ाई की थी। 12वीं में वह अपने स्कूल का टॉपर भी था। एजाज के पिता बोकारो स्थित सेल कंपनी से सेवानिवृत है। दो भाई दो बहन में एजाज सबसे छोटा था।