जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति जुगसलाई द्वारा तीन मार्च को बाबा श्याम की निशान शोभा यात्रा निकाली जायेगी। साकची बाजार शिव मंदिर से शाम 7.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें 2500 से अधिक श्रद्धालु हाथों में श्री श्याम बाबा का निशान लेकर चलेंगे। जुगसलाई सात मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान चढ़ायेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर कूपन का वितरण किया जा रहा है।

समिति की हुई बैठक

इस संबंध में समिति की एक बैठक जुगसलाई शिव घाट रोड स्थित श्री श्याम खंडेलवाल भवन में कार्यक्रम संयोजक विमल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। विमल ने बताया कि तीन मार्च को दोपहर तीन बजे से 11 जोड़ों द्वारा साकची बाजार शिव मंदिर में निशान की पूजा की जायेगी। इससे एक दिन पहले 2 मार्च को लगभग 300 से अधिक महिलाओं द्वारा बाबा श्याम के नाम का मेंहदी उत्सव जुगसलाई शिव घाट रोड स्थित श्री श्याम पटट खंडेलवाल भवन में मनाया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में पूनम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुनीता कसेरा, मधु अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अनिल खंडेलवाल, नीतेश अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, रितेश पारीक, अरविंद मोदी, संदीप बरवालिया, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

सुरभि शाखा ने बुजुर्गों को दोपहर का भोजन कराया

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मंगलवार को बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सेवा की और उन्हें दोपहर का भोजन कराया। यह कार्यक्रम मिनी- विनोद साह द्वारा किया गया। इस आयोजन में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, श्वेता पसारी आदि का सहयोग रहा।