JAMSHEDPUR: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जमशेदपुर की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित लघु ¨सचाई विभाग (माइनर इरिगेशन) कार्यालय में 20 जुलाई को छापेमारी कर लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार विद्यार्थी को ¨टकू सिंह नामक व्यक्ति से 20 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 24 जुलाई को सर्च वारंट पर उसके चाईबासा गांधी टोला न्यू कॉलोनी घर के एक बंद कमरे की अलमीरा के लॉकर से 8 लाख 79 हजार 100 और बिस्तर के नीचे से 26 हजार 100 रुपये कुल 9 लाख 5 हजार 200 रुपया और कागजात ब्यूरो की टीम ने बरामद किया। टीम का नेतृत्व डीएसपी करुणानंद राम कर रहे थे।
टीम के अनुसार गिरफ्तारी के दिन आरोपित को साथ लेकर उसके घर गई थी। घर की तलाशी ली गई, लेकिन एक कमरा बंद पाया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया था कमरा मकान मालिक अनिल कुमार सिंह के जिम्मे है। वे ही इसमें रहते हैं। इस कारण तालाबंद कमरे की तलाशी नही ली जा सकी। अनुसंधान में मकान मालिक से पूछताछ में जानकारी मिली कि उक्त कमरा भी मनोज कुमार विद्यार्थी का है। पूछताछ में आरोपित ने टीम को गुमराह किया है। न्यायालय से सर्च वारंट हासिल कर विधिवत कमरे की तलाशी ली गई।