जमशेदपुर (ब्यूरो): रविवार की देर शाम को बेल्डीह क्लब सभागार में रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की नयी टीम (2024-25) ने शपथ ग्रहण समारोह में नए अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी एवं सचिव दीप्ति सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ पदभार संभाला। पीडीजी प्रतिम बनर्जी ने नयी टीम के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के प्रथम राज्यपाल प्रभात कुमार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रभात ने रोटरी वेस्ट के प्रयासों की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे ही बढ़ते रहने की अनुशंसा की। मौके पर पीडीजी प्रतिम बनर्जी ने बताया कि डॉ। अमित मुखर्जी न केवल एक सफल ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, बल्कि एक लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। वहीं, दीप्ति सिंह एक अनुभवी शिक्षाविद और व्यवस्था सुधारक रही हैं। समारोह में जोनल रीजनल डायरेक्टर श्वेता चांद और असिस्टेंट गवर्नर निकिता मेहता भी उपस्थित थीं।

पिछले सत्र की अध्यक्ष नीता अग्रवाल और सचिव अशोक झा ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए रोटरी जमशेदपुर वेस्ट द्वारा सुंदरबन बंगाल का टापू घोरमारा, खरसावां का मुर्गुट्टू ग्राम, ररियाखोचा ग्राम और पटमदा के चिमटी पहाडिय़ा ग्राम का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अब ये टापू और गांव रोटरी जमशेदपुर वेस्ट का अपना परिवार हैं और इनके सर्वांगीण विकास की दिशा में आने वाले समय में भी क्लब की हर टीम वचनबद्ध है। समारोह का सफल संचालन डॉ। सुजाता मित्र ने किया।

2024-25 की नई टीम

रोटरी क्लब की नई कमेटी के अध्यक्ष डॉ अमित मुखर्जी, सचिव दीप्ति सिंह और कोषाध्यक्ष मिथिलेश झा हैं। इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी आलोक सरकार, प्रसिडेंट इलेक्ट अशोक झा हैं। डायरेक्टर रोटरी फाउंडेशन अमरेश सिन्हा, सर्विस प्रोजेक्ट्स डॉ। रीता झा, पब्लिक इमेज नन्द किशोर अग्रवाल, सदस्य अभीजीत मित्रा, क्लब सर्विस संजीव सहगल, पीस बिल्डिंग ऋषि चन्द्राणी, वोकेशनल सर्विस देवेश सिंह चौहान, फेलोशिप रजनीश तलवार, कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार, क्लब लर्निंग फैसिलिटेटर प्रतिम बनर्जी, सार्जेंट-एट-आम्र्स अनुपमा सहगल, चेयरमैन (पर्यावरण संरक्षण) विक्रांत तिवारी, चेयरमैन (शिक्षा) कमलेन्दु शुक्ला को बनाया गया है। इसी प्रकार चेयरमैन (सीएसआर) जीतेंद्र बहादुर सिंह, चेयरमैन (हेल्थ पीपीएच) वर्षा गांधी, चेयरमैन (कम्युनिटी सर्विस) नमन अग्रवाल, क्लब बुलेटिन एडिटर डॉ। सुजाता मित्र को बनाया गया हैं। स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों में राजीव तलवार, अंजनी निधि, अमिताभा बक्शी, श्वेता चांद, प्रतिम बनर्जी शामिल हैं।