जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू छात्र संघ के द्वारा जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में यूजी, पी.जी, इंटर के नए विद्यार्थियों के लिए नूतन छात्र स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र- छात्राओं ने संगीत, नृत्य की प्रस्तुति दी। जहां संगीत में पूजा सिंह एवं राहुल सिन्हा ने शमा बांध दिया वहीं सरिता, रानी मिश्रा और लक्ष्मण के नृत्य ने सभी छात्रों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

दीप जलाकर शुथआत

इससे पूर्व प्राचार्य डॉ एसपी महालिक, जूलॉजी विभागाध्यक्ष जावेद इकबाल अंसारी और छात्र संघ के नेता हेमंत पाठक, दीपक पांडे, साहेब बागती, राजेश महतो, सिंटू सिंह, कामेश्वर प्रसाद, रंजन प्रमाणिक, मोंटी मंडल, राहुल पाठक ने सरस्वती माता और शहीद बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों से जीके संबंधी सवाल भी किए और इनाम में छात्रों को चॉकलेट दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत में हेमंत पाठक ने ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन के इतिहास और झारखंड आंदोलन में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला और छात्रों को संघ से जुडऩे का आह्वाहन किया।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम में आजसू युवा के प्रभारी हेमंत पाठक, प्रदेश सचिव दीपक पांडे, आजसू युवा सह प्रभारी साहेब बागती, जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष राजेश महतो, पूर्व सह सचिव सिंटू सिंह, मोंटी मंडल, रंजन प्रमाणिक, छात्र नेता राहुल पाठक, रानी मिश्रा, सोनी कुमारी, मनीषा तंतुबाई, सिमरन मछुआ, आयशा सिद्दिकी, मिस्टी भुइयां, सुमन कुमारी, नेहा कुमारी, लक्ष्मण गोराई, राहुल सिंह, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

शहर के विशाल को गोवा में मिला बेस्ट इंटरव्यू अवार्ड

शहर के विशाल सिंह को गोवा में बेस्ट इंटरव्यू अवार्ड से नवाजा गया है। सोनारी निवासी विशाल सिंह ने गोवा में आयोजित रूबरू मिस्टर इंडिया-2024 में भाग लिया था, जिसमें उन्हें सफलता मिली है। विशाल एक उभरते हुए मॉडल हैं, जिन्होंने पूरे देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रम च्रूबरू मिस्टर इंडिया 2024&य के अंतिम 30 में जगह बनाई थी। 7 अगस्त को गोवा में आयोजित फाइनल राउंड में उन्हें बेस्ट इंटरव्यू अवार्ड का खिताब मिला। उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने माता, पिता और शुभचिंतकों को दी है।