SARAIKELA: सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादी के नक्सली नाजीर मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने नए कृषि कानून के विरोध संबंधित आठ पोस्टर, कपड़े का एक बड़ा बैनर, एक बाइक व मोबाइल बरामद किया है। नाजीर मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र के गुड़ गुदरी का रहने वाला है। वह शहरी क्षेत्र में नक्सलियों के धमकी भरे पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने का काम करता था। साथ ही लेवी वसूल कर संगठन तक पहुंचाता था। एसपी मो। अर्शी ने बताया कि नाजीर मुंडा भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, अमित मुंडा और महाराज प्रमाणिक के लिए काम करता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि बैनर-पोस्टर लेकर वह गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में लगाने के लिए जाने वाला है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी शुरू की और कुचाई-खरसावां मुख्य सड़क के चांदनी चौक के पास नाका लगाकर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। उस समय नाजीर मुंडा बाइक से दलभंगा की ओर से आ रहा था। जांच के क्रम में उसके पास से बैनर-पोस्टर बरामद हुआ। पूछताछ में उसने खुद को भाकपा माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य बताया। नाजीर करीब डेढ़ वर्षों से इस संगठन से जुड़ा हुआ है। उसपर नीमडीह थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। दो-तीन माह पहले भी आदित्यपुर, गम्हरिया और कांड्रा में उसने बैनर पोस्टर लगाया था।
13 हजार रुपए की ठगी
शहर में साइबर ठगी के मामले में लगातर बढ़ते ही जा रहे है। जनवरी में अब तक ठगी के पांच मामले थानों में दर्ज किए जा चुके है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। ठगों ने जुगसलाई थाना क्षेत्र डिकोस्टा रोड निवासी विवेक दुबे को कैश बैक ऑफर का झांसा में फांसते हुए 13 हजार रुपये बैंक खाता से निकासी कर ली। उसकी शिकायत पर जुगसलाई थाना में मोबाइल नंबर 7061036225 के धारक के खिलाफ जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को शिकायत में उसने बताया उसकी मोबाइल पर पांच हजार रुपये के कैश बैक ऑफर को लेकर फोन आया। बताया कि उसे ये ऑफर मिला है। बैंक खाते का नंबर और आधार कार्ड का नंबर उससे हासिल कर लिया। इसके बाद उसे 25 जनवरी को जानकारी हुई कि खाते से 13 हजार रुपये की निकासी की ली गई है।