JAMSHEDPUR: शरदीय नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहा है। नवरात्रि के पहले दिन भोर से ही शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्त जय अम्बे गौरी, जय माता दी के जयघोष सुनाई देने लगेंगे। शहर के भुवनेश्वरी, गोलपहाड़ी मंदिर, मनोकामना मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, लक्ष्मी मंदिर में देर रात तक भक्तों के दर्शन के लिए रेलिंग आ लाइटिंग की तैयारी करते रहे।
जमकर हुई खरीदारी
नवरात्र को लेकर मंगलवार को साकची मसाला लाईन में जमकर भीड़ रही। चुनरी, कलश, पूजन के सामान, नारियल आदि की जमकर खरीदारी हुई। बाजारों में पुरुषों की अपेक्षा महिला खरीदारों की संख्या अधिक दिखी। बाजारों में सजी फलों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। आम दिनों की अपेक्षा फलों के दाम में उछाल रहा।
खूब बिकी माता की चुनरी
इस बार बाजार में नए डिजाइन की मां दुर्गा की मूर्तियां आईं हैं। देवी पूजन के लिए लोग सोने, चांदी और पीतल की देवी प्रतिमाओं की खरीदारी की। बाजार में मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों की भरमार देखने को मिली। वहीं हवन पूजन सामग्री के दामों में भारी इजाफा देखने को मिला।
पूजन सामग्री की कीमत
सामान दाम
तिल 100-150
जौ 40-70
शक्कर 80-100
देसी घी 400-600
नारियल 40
चुनरी 10-1100
हवन सामग्री 50-500
(कीमत रुपए प्रति किलो व प्रति पीस)
फलों के दाम
फल कीमत
सेब 80-150
अनार 100-160
नाशपाती 120
मौसमी 70-80
काजू 900
किशमिश 300
गरी 200
छुहारा 150
मखाना 250
केला 20-50
केला पीला 40-60
नारियल 40 प्रति पीस
(कीमत रुपए प्रति किलो व प्रति दर्जन)