jamshedpur@inext.co.in
JAMSHEDPUR: इसमें टाटा संस के चेयरमैन एन। चंद्रशेखरन बतौर मुख्य अतिथि अपना व्याख्यान देंगे। यूनियन की ओर से चेयरमैन को माइकल जॉन गोल्ड मेडल सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूनियन की ओर से चेयरमैन को आमंत्रण पत्र बॉम्बे हाउस को भेज दिया गया है। अब तक बॉम्बे हाउस की तरफ से चेयरमैन के आगमन के कार्यक्रम की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि चेयरमैन के आगमन का कार्यक्रम 15 अगस्त के बाद किसी तिथि को निर्धारित हो सकता है। आयोजन की तैयारियों को लेकर जल्द यूनियन के ऑफि स बियरर की मीटिंग होगी। इसमें पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा पर अंतिम मुहर लगेगी। यूनियन अध्यक्ष के मुताबिक अगले माह कभी भी समारोह का आयोजन हो सकता है।
इन्हें मिल चुका है पुरस्कार
वर्ष 1985 से वर्ष 2003 तक जिन हस्तियों को माइकल जॉन स्वर्ण पदक प्रदान किया गया है उनमें जेआरडी टाटा (पूर्व चेयरमैन, टाटा स्टील), जी। रामानुजम (अध्यक्ष, राष्ट्रीय इंटक), एलके झा (अर्थशास्त्री), डॉ। पीपी नारायणन (अध्यक्ष, आइसीएफ टीयू), एसके जैन (पूर्व उप महानिदेशक, आइएलओ), सीएस धर्माधिकारी (पूर्व न्यायाधीश, बंबई हाईकोर्ट), डॉ। वी। कृष्णामूर्ति (पूर्व चेयरमैन, सेल), रूसी मोदी (पूर्व चेयरमैन टाटा स्टील), आर। वेंकटरमण (पूर्व राष्ट्रपति), वीजी गोपाल (पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन), रतन टाटा (पूर्व चेयरमैन, टाटा स्टील), गोपेश्वर (महामंत्री, राष्ट्रीय इंटक), पीए संगमा (अध्यक्ष, लोकसभा), डॉ। जेजे ईरानी (प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील), आरपी बिलिमोरिया (चेयरमैन, बिलिमोरिया कंसल्टेंट्स), फ ादर ईएच मैक्ग्राथ (निदेशक, ह्यूमन लाइफ सेंटर, बालासोर), डॉ। कर्ण सिंह (पूर्व सांसद), प्रो। एपीजे अब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति) व बी। मुत्थुरामन (प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील) व इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। जी संजीवा रेड्डी को यह सम्मान दिया जा चुका है।