छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा संस बोर्ड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन गुरुवार सुबह श्रमधन का विकास-सफलता की चाभी विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। टाटा वर्कर्स यूनियन द्वारा शताब्दी वर्ष पर आयोजित माइकल जॉन लेक्चर में चंद्रशेखरन शामिल होंगे।
टाटा वर्कर्स यूनियन अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस बार टाटा संस बोर्ड के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को गोल्ड मेडल अवार्ड से सम्मानित करने वाली है। यूनियन वर्ष 1985 से विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वालों को सम्मानित करते आ रही है। यूनियन की ओर से वर्ष 1993 में पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण और 2002 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम को भी इस अवार्ड से सम्मानित कर चुकी है। माइकल जॉन लेक्चर अवार्ड के इतिहास में यह चौथी बार है जब टाटा समूह के चेयरमैन को यह अवार्ड दिया जा रहा है। इससे पहले जेआरडी टाटा, रूसी मोदी और रतन टाटा को भी यह अवार्ड दिया जा चुका है।
लिया तैयारियों का जायजा
बुधवार को वाइस प्रेसिडेंट (सीएस) चाणक्य चौधरी व वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) एसडी त्रिपाठी यूनियन कार्यालय पहुंचे और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ कंपनी के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। समारोह में शिरकत करने के लिए यूनियन की ओर से टाटा समूह की शहर में संचालित सभी कंपनियों के एमडी, प्लांट हेड सहित यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं, यूनियन अपने सभी पूर्व अध्यक्षों व महामंत्रियों को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
80 मिनट का होगा समारोह
पूरा समारोह 80 मिनट का होगा। सुबह पौने ग्यारह बजे चेयरमैन यूनियन कार्यालय पहुंचेंगे और सबसे पहले कार्यालय परिसर में स्थापित वीजी गोपाल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। समारोह के बाद चेयरमैन एन चंद्रशेखरन यूनियन कार्यालय के पहले तल में बने डिजिटल वीजी गोपाल हेरिटेज का भी शुभारंभ करेंगे। इसमें उन्हें यूनियन के इतिहास को बताया जाएगा।