जमशेदपुर (ब्यूरो): कदमा के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में चल रहे मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स और मायुमं स्टील सिटी शाखा के बीच खेला गया। मायुमं स्टील सिटी ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच स्टील सिटी के दीपक अग्रवाल रहे। पूरे टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीपक अग्रवाल रहे, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच में रोमांच पैदा कर दिया था। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हर्ष शारदा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक विकास अग्रवाल रहे। संदीप अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर घोषित किया गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इन्कम टैक्स शिशिर धमीजा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल गोल्डी मौजूद थे। अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
8 टीमें हुईं शामिल
टूर्नामेंट में मायुमं टाटानगर अचीवर्स शाखा, मायुमं स्टील सिटी शाखा, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, यंग इंडियंस, जेसीआई रॉयल्स, जेवाईसीए 11, जीएसटी डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सहित 8 टीमों ने हिस्सा लिया था।
आयोजन में इनका रहा योगदान
इस आयोजन में शाखा अध्यक्ष रवि गुप्ता, सचिव अंशुल रिंगसिया, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, शाखा कोषाध्यक्ष आदित्य जजोदिया तथा खेल संयोजक विजय सोनी सहित अचीवर्स शाखा की पूरी टीम का योगदान रहा। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में समाजसेवी संतोष अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, बिमल रिंगसिया, हर्ष सुल्तानिया, संदीप मुरारका, मानव केडिया, अनिल अग्रवाल, अजय चेतानी, सुरेश शर्मा (लिप्पू), विनोद शर्मा, उमेश खिरवाल आदि मौजूद रहे।