जमशेदपुर (ब्यूरो): गम्हरिया बाजार में शौचालय के साथ ही अन्य व्यवस्था न होने को लेकर दुकानदारों के साथ ही वहां आने वाले ग्राहकों को भी लगातार परेशानी हो रही है। इस आशय से संबंधित खबर छह फरवरी को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। अब नगर निगम ने इस मामले में पहल की है और लोगों को गंदगी और शौचालय की समस्या से निजात मिल सकेगी। रविवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर विकास शुक्ला गम्हरिया बाजार पहुंचे और इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार की साफ-सफाई और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सभी दुकानदारों से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूजर चार्ज लिया जाएगा। इसके तहत रोज हर दुकान से 30 रुपए वसूले जाएंगे।

लिया जा रहा यूजर चार्ज

बता दें कि गम्हरिया मार्केट में करीब 350 छोटे-बड़े दुकानदार हैं। शुल्क वसूली शुरू हुई तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में दुकानदारों के साथ बैठक हुई और उन्हें जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि बाजार की साफ-सफाई के लिए यह यूजर चार्ज लिया जा रहा है और अन्य किसी शुल्क से इसका कोई लेना-देना नहीं है। सिटी मैनेजर विकास शुक्ला ने कहा कि यहां टॉयलेट की स्थिति खराब है और उसका सुधार किया जा रहा है। तब तक बाजार में एक चलंत शौचालय लगाया जाएगा, ताकि दुकानदारों और ग्राहकों को किसी तरह परेशानी न हो। बाजार में कल से ही चलंत शौचालय लगाया जाएगा। इसके अलावा पानी की समस्या को दूर करने के लिए यहां प्रतिदिन एक टैंकर भी खड़ा रहेगा, जिससे लोगों को पानी की परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही नगर निगम को बाजार में एक बोरिंग का भी प्रस्ताव दिया जाएगा, ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

बाजार की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूजर चार्ज लिया जा रहा है। इसके साथ ही शौचालय की समस्या दूर करने के लिए यहां एक चलंत शौचालय और पानी की टैंकर भी लगा रहेगा। आने वाले दिनों में बोरिंग भी कराई जाएगी।

-विकास शुक्ला, सिटी मैनेजर, आदित्यपुर नगर निगम