जमशेदपुर (ब्यूरो): इतना ही नहीं स्पांसरशिप भी पिछली बार की तुलना में अधिक होगी। भारत में खेलों के विकास के लिए लंबे समय से अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाने वाली स्टील निर्माता कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस साल से सीजन के अंत में आयोजित होने वाले टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप की पुरस्कार राशि को दोगुना करके 3 करोड़ रुपये कर देगी। गौरतलब है कि टाटा स्टील पहली बार 2019 में भारत में पेशेवर गोल्फ के लिए कंट्रोलिंग बॉडी के साथ तीन साल के समझौते पर हस्ताक्षर कर पीजीटीआई के अम्ब्रेला पार्टनर के रूप में शामिल हुई है।
सहयोग को जारी रखेंगे
टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी) संजीव पॉल ने कहा कि टाटा स्टील में खेल, जीवन जीने का एक तरीका है और हम हमेशा देश में खेल प्रतिभाओं को विकसित करने और उनका पोषण करने में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गोल्फ के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारतीय प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के अपने साझा लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए पीजीटीआई के साथ अपने महत्वपूर्ण सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हैं।
हैैं बेहद खुश
पीजीटीआई के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी ने कहा कि एक अंब्रेला पार्टनर के रूप में हम टाटा स्टील के साथ अपनी साझेदारी को नवीनीकृत करने पर बेहद खुश हैं। वे कहते हैं कि टाटा स्टील भारत के प्रमुख कॉरपोरेट्स और खेल संरक्षकों में से एक है और यह प्रगति पीजीटीआई के हाथ में एक ऐसा शॉट है, जो आने वाले वर्षों में टाटा स्टील के साथ हमारे निरंतर सहयोग से भारतीय पेशेवर गोल्फ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा।