किया गया एक्सीडेंट का सीन क्रियेट

इसके तहत एक टैैंकर में आग लगा दी गई। एक्सीडेंट का सीन क्रियेट किया गया व भीड़-भाड़ की स्थिति से निपटने को दर्शाया गया। बिष्टुपुर गोलचक्कर पर इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौजूद थीं। इसके साथ ही रोड से गुजरने वाली व्हीकल्स के रूट्स भी डायवर्ट कर दिए गए। यह पूरी कार्रवाई लगभग 45 मिनट तक चली। इस दौरान दिखाया कि कैसे भीड़ से निपटा जाए व तेल में लगी आग को कैसे बुझाया जाए।

Fire safety पर quiz, नामदा बस्ती first
टाटा स्टील द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक ऑर्गेनाइज किए जा रहे नेशनल फायर सेफ्टी वीक के तहत सोनारी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में डोमेस्टिक फायर सेफ्टी डे पर क्विज ऑर्गेनाइज किया गया। इस इंटर सेंटर क्विज में 11 टीम ने पार्टिसिपेट किया। इनमें से फाइन राउंड में 4 टीमें पहुंचीं। इनमें नामदा बस्ती की टीम फस्र्ट व  सोनारी कम्यूनिटी सेंटर की टीम सेकेंड रही। मौके पर रुचि नरेंद्रन व टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के हेड एबी पिल्लई ने विनर्स के बीच प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in