जमशेदपुर (ब्यूरो) : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में लगातार विद्यार्थियों के सामानों की चोरी हो रही है। कुछ दिनों पहले भी परीक्षा देने गए विद्यार्थियों की बाइक की डिक्की तोड़कर मोबाइल की चोरी कर ली गई थी। आज एक बार फिर से कॉलेज परिसर से मोबाइल की चोरी कर ली गई। बता दें कि को-ऑपरेटिव कॉलेज के विद्यार्थी वर्कर्स कॉलेज में यूजी की परीक्षा देने आए थे। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काफी आक्रोशित है। इसे लेकर आज अभाविप जमशेदपुर महानगर द्वारा प्राचार्य डॉक्टर सत्यपाल महालिक से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी। बताया कि आज बाइक के टूलबॉक्स को तोड़कर दो मोबाइल की चोरी कर ली गई।
सीसीटीवी लगाने की मांग
अभाविप ने कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। इस संबंध में मानगो थाना में भी शिकायत की गई है। विद्यार्थी परिषद के बापन घोष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा बार-बार सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की जा रही है। कहा कि यदि सीसीटीवी कैमरा होता तो चोरी की वारदात नहीं होती और चोर पकड़े जाते। प्राचार्य ने जल्द पूरे महाविद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिया गया।