जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था मिथिला महिला ट्रस्ट की तरफ से आगामी 1 और 2 अक्टूबर को शहर और इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए मिथिला हाट नाम से प्रर्दशनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रर्दशनी बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में लगाई जाएगी। इसे लेकर मिथिला महिला ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत कदमा स्थित नीता सिन्हा के आवास में मिथिला महिला ट्रस्ट के सदस्यों की हुई बैठक में आयोजन पर चर्चा की गई।

मंच देना है उद्देश्य

कार्यक्रम संयोजक रीता सिन्हा और नीता सिन्हा ने बताया कि मिथिला के महिला कालाकारों को मंच देने के उद्देश्य से यह मंच बनाया गया है। इसी के तहत बिष्टुपुर के मिलानी हॉल में दो दिवसीय प्रर्दशनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में मिथिला के पकवान तो रहेंगे ही, इसके अलावे स्थानीय महिलाओं द्वारा निर्मित मसाला, सिक्की कला से निर्मित डलिया, मधुबनी पेंटिंग, अगरबत्ती, कपड़े, मिथिला पाग भी उपलब्ध रहेगा। बैठक में रीति सिन्हा, नीता सिन्हा, पूनम मिश्रा,अरूणा झा, सरिता झा, बी एम चौधरी, हेमलता चौधरी, शीला झा, ज्ञायत्री झा और उमा झा मौजूद थीं।

लाइफस्टाइल पहचान मेला आयोजित

शहर की सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्वारा बिष्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित तीन दिवसीय लाइफस्टाइल पहचान मेला का मंगलवार को समापन हो गया। मेला में तीनों दिन उमड़ी भीड़ से स्टॉल लगाने वाली महिलाओं में खुशी देखने को मिली। इस प्रदर्शनी मेला में कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार, पेंटिंग आदि के 52 स्टॉल लगाये गये थे। जिसमें सही दाम पर एक ही छत के नीचे अनेक समान लोगों को मिले। मेला में जमशेदपुर, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों से भी महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी थीं। मेला के आयोजन में कविता धूत, संगीता काबरा, बीना देबूका चांदनी, पूजा मोदी, स्वाति संगीता, सीमा अग्रवाल, सुजाता, मंजू बकरेवाल, नीमा मोदी, जया, रिेकू, रिया सहित संस्था की महिलाओं का योगदान रहा।