जमशेदपुर (ब्यूरो): शहर में नाबालिग अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन आपराधिक घटनाओं में नाबालिगों की संलिप्तता सामने आ रही है, जिसने पुलिस की परेशानी भी बढ़ा दी है। ज्यादा मामलों में यही बात सामने आयी है कि ये नाबालिग केवल मौज-मस्ती के लिए ही चोरी या अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पूर्व में कुछ इस तरह के भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बड़ों द्वारा नाबालिगों का अपराध के लिए यूज किया जा रहा था। हालांकि, अब उस तरह के मामले कम ही आते हैं। अब नाबालिग खुद ही इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कई बार तो वे मौज मस्ती के लिए ही चोरी आदि करते हैं।
की थी सुमो की चोरी
ताजा घटना को उदाहरण के रूप में लें तो इस चोरी की घटना में यह बात सामने आई की नाबालिगों ने केवल मौज मस्ती के लिए चोरी की थी। घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र की है। विगत 17 दिसंबर की रात सिदगोड़ा के चंपई कॉलोनी से सुमो की चोरी कर ली गई थी। हालांकि, 48 घंटों के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया। मामले में पुलिस ने 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। सुमो भी लिट्टी चौक के पास से बरामद कर लिया गया। अब नाबालिगों को रिमांड होम भेजा जा रहा है। इस मामले में यह बात सामने आयी कि नाबालिगों ने सुमो को बेचने या किसी अन्य कारण से नहीं बल्कि मौज-मस्ती के लिए चुराया था। सुमो चोरी करने के बाद रात भर वे घुमे और इसके बाद लिट्टी चौक के पास उसे छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक भी उनका मकसद केवल मौज मस्ती करना था।
नाबालिगों ने केवल मौज-मस्ती के लिए सुमो को चुराया था। चोरी के बाद वे उसपर घूमे-फिरे और फिर छोड़ दिया।
-रंजीत कुमार, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा
हाल की घटनाएं
केस-1
29 नवंबर 2022 -सिदगोड़ा बाजार में प्रदीप कर्मकार की दुकान के छत की टीन काटकर एक नाबालिग ने 18 मोबाइल और 1500 रुपए नकद की चोरी कर ली थी। उसे गिरफ्तार कर रिमांड होम भेजा गया।
केस-2
12 अक्टूबर 2022: मुसाबनी में रथ मेला के दौरान बाइक चोरी कर ली गई थी। मामले में दो नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि घटना में दो अन्य भी शामिल थे।