जमशेदपुर (ब्यूरो): उनके साथ कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, सिंहभूम चैंबर कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव मानव केडिया और कार्यसमिति सदस्य उमेश खिरवाल, ठेकेदार गोविंद दोदराजका और आदर्श दोदराजका मौजूद थे।

बन्ना गुप्ता और मंगल कालिंदी ने जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान विभागीय पदाधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और वहां चल रहे शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि पहले भी रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण कर चुके हैं, आज फिर से स्थल निरीक्षण कर प्रगति को धरातल पर देखा। उन्होंने कहा कि काम तेज गति से चल रहा है। कहा कि यह आम जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण सडक़ है और इसमें आरओबी के निर्माण से न सिर्फ जुगसलाई बल्कि बागबेड़ा और दूरदराज के इलाकों तक के लोगों को सुविधा होगी। पानी और बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है।

फुटओवर ब्रिज बनवाने का सुझाव

इस अवसर पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने से पैदल आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होगी और इसके लिए उन्होंने एक फुटओवर ब्रिज बनवाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर ऑल इंडिया गद्दी समाज झारखंड का एक प्रतिनिधिमंडल मोहम्मद फरीद गद्दी के नेतृत्व में मंत्री एवं विधायक से मुलाकात कर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के क्रम में विस्थापित हुए दुकानदारों के पुनर्वास के लिए एक ज्ञापन दिया। इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हमारी सरकार विकास के प्रति कृत संकल्पित है। कहा कि गरीबों के घर बसाने के लिए सरकार ने 55 लाख रुपए आवंटित किया है।

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव मानव केडिया, कार्यसमिति सदस्य उमेश खिरवाल, लड्डू मंगोतिया, प्रकाश जोशी, मिंटू मंगोतिया, मंटू सरदार, दीपक हल्दिया, अफजल गद्दी, ज्योति मिश्रा, प्रिंस सिंह, मोहम्मद अब्बास अंसारी, अब्दुल गद्दी, अफजल गद्दी, मोहम्मद इमरान, राजू गद्दी आदि भी मौजूद थे।