JAMSHEDPUR: अगले छह महीने में महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की तस्वीर बदल जाएगी। इसकी हालत में व्यापक सुधार किया जाएगा। यह कहना है झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ। नितिन मदन कुलकर्णी का। प्रधान सचिव कहते हैं-'अस्पताल की दयनीय स्थिति चिंताजनक है। इसकी ऐसी हालत देख कर काफी खराब लगता है। इस अस्पताल को अच्छे से चलाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है। एमजीएम के प्रशासन में ऐसी इच्छाशक्ति नहीं दिखती है। वरीय पदों पर तैनात पदाधिकारी से लेकर डॉक्टर तक यहां काम करने से बचना चाहते हैं। कर्मचारी तक यहां काम करने से बचना चाहते हैं। इसलिए अब यहां की स्थिति बदलने के लिए लंबे समय से जमे लोगों का तबादला करना जरूरी हो गया है। एमजीएम में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.' प्रधान सचिव ने यह बातें जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहीं।
चिकित्सा सेवा है
डॉ। कुलकणी ने कहा-'मैं खुद एक डॉक्टर हूं। इसलिए डॉक्टर होने का मतलब समझता हूं। चिकित्सा सेवा है, नौकरी करनी है तो कहीं और जाएं.' प्रधान सचिव ने यह बातें रविवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में वे वोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से एमजीएम अस्पताल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहीं।
पैसा भेजने के बाद नहीं होता खर्च
प्रधान सचिव ने कहा कि एमजीएम अस्पताल को पैसा भेजने के बावजूद अस्पताल के पदाधिकारी खर्च नहीं कर पाते और अंतिम समय पर वापस लौटा देते हैं। खामियां जस की तस रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था को चलाने के लिए टीम वर्क जरूरी है। सबकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। सभी को मिलकर काम करना होगा। तभी कोई भी संस्था आगे बढ़ सकती है।
बनेगी एक्सपर्ट कमेटी
डॉ। कुलकर्णी ने कहा कि एमजीएम की सुधार को लेकर एक एक्सपर्ट कमेटी गठित होगी, जो अस्पताल को विकसित करने के साथ-साथ अपना सुझाव देगी और निगरानी भी करेगी। हालांकि, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में पहले से एक टीम गठित की गई है, जो अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने को लेकर काम कर रही है। प्रधान सचिव ने अफसोस जताते हुए कहा कि बायोमेट्रिक्स मशीन लगने के बावजूद डॉक्टर व कर्मचारी मनमाने ढंग से ड्यूटी करते हैं। कहा कि सेनेटरी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाकी कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।
सदर अस्पताल में होगा आंखों का ऑपरेशन
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में जल्द ही नेत्र विभाग में ऑपरेशन थियेटर शुरू किया जाएगा। प्रधान सचिव ने कहा कि इसकी स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही उपकरण भेजा जाएगा। बीते शनिवार को प्रधान सचिव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया था।