JAMSHEDPUR: ट्यूब टिस्को निबंधित पुत्र-पुत्री संघ, जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार की सुबह टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) ऑफिस पहुंचा और नव निर्वाचित अध्यक्ष संजीव चौधरी के नाम एक पत्र सौंपा। निबंधित पुत्र-पुत्री संघ की मांग है कि सितंबर 2019 में हुए वेतन समझौते में 500 निबंधित कर्मचारी पुत्रों की यूटिलिटी हैंड में बहाली और शेष बचे निबंधित कर्मचारी पुत्रों का एनटीटीई बनाकर करने पर बात हुई थी, लेकिन 15 माह बीतने को आए अब तक बहाली की प्रक्त्रिया तो दूर, अधिसूचना तक जारी नहीं हुई है। इस 15 माह में कितने ही निबंधित कर्मचारी पुत्र 42 वर्ष की तय उम्र सीमा को पार कर चुके हैं और हर दिन कोई न कोई निबंधित पुत्र-पुत्री तय उम्र सीमा पार कर रहे हैं। जिसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए। निबंधित पुत्र पुत्री संघ ने सवाल उठाया कि इस कोरोना काल में मात्र 15 दिनों में टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव हो गया। फिर पिछले 15 माह से निबंधित कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए कोई पहल क्यों नहीं की गई। संघ ने नीति और नैतिकता की बात करने वाले टाटा स्टील प्रबंधन की दोहरी नीति को भी कठघरे में खड़ा किया।
संघ ने की अपील
संघ का कहना है कि वर्तमान समय में टाटा मोटर्स और टिनप्लेट जैसी कंपनी भी अपने यहां नियोजन की प्रक्त्रिया शुरू कर दी है। सिर्फ टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। संघ ने कंपनी प्रबंधन और यूनियन नेतृत्व से अपील की है कि फरवरी में नियोजन की प्रक्त्रिया शुरू कराए। ज्ञापन सौपने वालों में संतोष कुमार ओझा, अप्पू, सुदामा दास, सविता रानी शर्मा, नितीन मुखी, पूजा रानी महतो, राजेश तांती, प्रभा हेम्ब्रम, अशोक पांडेय, निर्मल पांडेय व रंजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे।