जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय इकाई विश्वविद्यालय के कुलसचिव अविनाश सिंह को 5 सूत्री मांग पत्र सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की। महिला विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंजली झा के नेतृत्व में कुलसचिव को सौंपे गए मांग पत्र के जरिए नियमित रूप से क्लास कराने, महिला विश्वविद्यालय परिसर एवं परिसर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय परिसर में सेनेटरी नैपकिन मशीन लगाने, शौचालय की सफाई दैनिक तौर पर करने और विश्वविद्यालय परिसर के अंदर छात्राओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की गई। अंजली ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन किया जाएगा।
इनकी रही मौजूदगी
इस दौरान विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंजली झा के अलावा आकांक्षा सिंह, प्रीति, बापन घोष, अभिषेक कुमार, प्रियांशु राज, कार्तिक झा आदि उपस्थित रहे।
मुख्य सडक़ का शुरू हुआ निर्माण कार्य
बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर स्थित रेलवे पानी टंकी के समीप मुख्य सडक़ पर विगत दो सप्ताह से बंद निर्माण कार्य आज से पुन: शुरू हुआ। बागबेड़ा पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह एवं झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा के प्रयास से ही यह संभव हो सका है। विदित हो कि रेलवे पानी टंकी के समीप सीमेंटेड पानी की पाइप टूट जाने के कारण रेलवे का पानी विगत कई वर्षों से सडक़ पर बह रहा था। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ट्वीट कर रेलवे मंत्रालय को जानकारी दी गई। रेलवे मंत्रालय ने चक्रधरपुर डीआरएम को समस्या के समाधान का निर्देश दिया।