जमशेदपुर (ब्यूरो): पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन की अध्यक्षता में गम्हरिया स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान सरायकेला खरसावां के डीसी अरवा राजकमल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)की निदेशक नेहा अरोड़ा, संयुक्त सचिव पशुपति नाथ मिश्र, राजीव रंजन, अभियंता प्रमुख सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
जानकारी साझा की गईं
प्रमंडल स्तरीय इस बैठक में कोल्हान प्रमांडल के सभी जिले (सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम) में आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने की रणनीति पर चर्चा की गयी, ताकि बढ़ती गर्मी में कोल्हान के किसी भी जिले में पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान ग्राम स्तर पर प्लास्टिक कलेक्ट कर प्लास्टिक मुक्त गांव के निर्माण करने तथा जल संरक्षण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी साझा की गईं।
संकट गहरा हो जाता है
सचिव डॉ मनीष रंजन द्वारा बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट काफी गहरा हो जाता है। ऐसे में पेयजल संकट को दूर करने व लोगों को पर्याप्त जल मिल सके, इसे लेकर उन्होंने प्रमंडल के सभी पीएचडी अधिकारियों को कंट्रोल रूम बनाने एवं डेडिकेटेड टीम तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के लिए एक नंबर भी जारी करने को कहा, ताकि लोग संपर्क कर अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकें। साथ ही उन्होंने पेयजलापूर्ति से सबंधित किसी भी शिकायत का निपटारा 72 घंटों के भीतर करने का निर्देश दिया।
गुणवत्तापूर्ण हो क्रियान्वयन
डॉ मनीष रंजन द्वारा जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सभी छह जिलों में चल रहे विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों से योजनाओं को ससमय और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने को कहा, ताकि लोगों को लाभ दिया जा सके।
प्रशिक्षण की जरूरत
बैठक में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) निदेशक नेहा अरोड़ा ने ओडीएफ प्लस लाभुकों को स्वयं शौचालय मरम्मत करने हेतु प्रेरित करने की बात कही। साथ ही जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी को ओडीएफ प्लस के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इनकी रही मौजूदगी
बैठक में सरायकेला खरसावां के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी, पूर्वी सिंहभूम जिला के एडीसी, सरायकेला के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित सभी जिलों के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।