CHANDIL: गैरेज बंद कर चांडिल गोलचक्कर से कपाली के गौसनगर स्थित घर लौटने के क्रम में पत्ती मिस्त्री मो। सत्तार हुसैन (30) की अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वह प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम सात बजे गैरेज बंद कर घर जाने के लिए गोलचक्कर की सीढ़ी चढ़ रहा था, उसी समय लाल सर्ट पहने एक युवक ने हमला कर दिया। उसे घायल अवस्था में पास के नर्सिग होम ले जाया गया। वहां डाक्टर नहीं होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि सत्तार चांडिल गोलचक्कर स्थित शेर अली के गैरेज में काम करता था। बस पकड़ने के लिए वह पैदल गैरेज से गोलचक्कर के उपर एनएच-33 की ओर जा रहा था। सीढ़ी चढ़ने के दौरान उसके साथ साला भी साथ था। उसी समय लाल सर्ट पहने एक युवक ने धार चाकू से उसका गला रेत दिया। सत्तार को पकड़ कर उसका साला रोने लगा। आसपास कोई नहीं रहने के कारण कुछ देर तक घायल सत्तार वहीं पड़ा रहा। कुछ देर बाद सीढ़ी से उतर रहे लोगों ने खून से लतपथ एक युवक को पड़ा देख उठाया। उनलोगों के सहयोग उसे गोलचक्कर नर्सिंग होम ले जाया गया। नर्सिंग होम में डाक्टर नहीं रहने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांडिल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची चांडिल थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। देर रात तक सत्तार के जानने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही थी।