जमशेदपुर (ूब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में 357 दिव्यांगों को लाभ मिला। इनमें 320 लोगों को कृत्रिम अंग पैर एवं हाथ वितरण किया गया। साथ ही पांच दिन में 21 व्हीलचेयर, 6 बैसाखी, पांच वॉकर एवं पांच छड़ी ऐेसे दिव्यांगों को प्रदान किया गया जिनका किसी भी कारणवश पैर एवं हाथ नहीं लग पाया। शिविर साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ। इस शिविर के समापन के साथ ही पूरे देश में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा अपने लक्ष्य से अधिक दिव्यांगों की सेवा करने के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गया है।
इनका रहा योगदान
शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी और पारुल चेतानी ने बताया कि शिविर में जमशेदपुर एवं कोल्हान सहित झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडि़शा और मध्य र्प्रदेश से भी दिव्यांग शिविर में शामिल हुए। शिविर में एक दिव्यांग गड़ाबासा के रहने वाले राजकुमार शाह को रोजगार हेतु नया एक ई रिक्शा भी प्रदान किया गया। इस पांच दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पारुल चेतानी, रजनी बंसल, मनीषा संघी, श्री राजस्थान कल्याण परिषद के ओम प्रकाश रिंगसिया तथा मारवाड़ी समाज के लोगों का योगदान रहा।
टाटा मोटर्स लीव कमेटी के पास हैं 7600 लीव
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की लीव बैंक कमेटी की समीक्षा बैठक बुधवार को ऑटो जनरल ऑफिस में हुई। बैठक में कमेटी के चेयरमैन प्रदोष मोहंती, सचिव अमितेश पांडे एवं डॉक्टर चिन्मया और यूनियन की ओर से एचएस सैनी, बी के शर्मा एवं प्रकाश विश्वकर्मा शामिल हुए। कहा गया कि वर्ष 2022 की शुरुआत में बैंक के पास 8811 लीव उपलब्ध थे। वर्ष 2022 जनवरी से दिसंबर तक कुल 24 लोगों के बीच 1501 छुट्टी का वितरण हुआ। इसमें 8 लोगों को 90 दिन एवं अन्य लोगों को जरूरत के अनुसार छुट्टी दी गई। ज्ञात हो कि लीव बैंक कमेटी वैसे लोगों को विशेष छुट्टी देती है, जिन्हें किसी लंबी बीमारी के कारण ड्यूटी करने में असुविधा हो रही है। वहीं वर्ष 2023 में आम कर्मचारियों से 1 दिन का पीएल नहीं काटने का निर्णय लिया। वर्तमान में लीव कमेटी के पास 7310 लीव हैं और नए स्थायी हुए मजदूरों के बाद इसकी संख्या 7600 हो गई है।