चाईबासा : झारखंड में कोरोना संक्रमण प्रकोप की चैन तोड़ने के लिए फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार, शनिवार व रविवार को व्यवसायियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने को कहा था। साथ ही चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने भी शनिवार व रविवार को स्वेच्छा से दुकानें बंद करने की बात कही है। लेकिन शुक्रवार को चाईबासा में सभी तरह की दुकानें पूरी तरह से खुली रही।
सरायकेला में बंद रहीं दुकानें
सरायकेला-खरसावां चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं प्रतिदिन शाम 5 बजे के बाद बंदी की घोषणा की गई थी। इसी बात का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को दिन भर सभी प्रकार के दुकानदार अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठानों को बंद रखा .केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े दुकान खुले रहे। चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव मनोज कुमार चौधरी ने बताया व्यापारी और प्रतिष्ठान के कर्मी प्रतिदिन 16 घंटे के हिसाब से सप्ताह में 112 घंटे श्रमदान करते हैं। कोरोना महामारी के बचाव हेतु सप्ताह में एक दिन की बंदी एवं प्रतिदिन शाम की बंदी कुल मिलाकर 40 घंटे बंद के कारण बाजार में भीड़ भाड़ कम होगी। दुकानदार, दुकान के कर्मी एवं आम जनता निर्धारित अवधि में प्रतिष्ठान बंद रहने के कारण प्रति सप्ताह 40 घंटे कोरोना संक्रमण के चक्र से सुरक्षित बाहर होंगे। जब भी वैश्विक महामारी होती है आम जनता को तय करना होता है इस तरह सामूहिक संगठित और सतर्क होते हुए महामारी से लड़ा जाए। चौधरी ने कहा कि स्थानीय दुकानदार एवं छोटे बड़े व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कोरोना महामारी के विरुद्ध एकता एवं प्रतिबद्धता का मिसाल पेश की उसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।