जमशेदपुर (ब्यूरो) । सरायकेला-खरसावां जिले में लोगों को चलने के लिए सड़क नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां लोगों ने सड़क को पार्किंग बना रखी है। यहीं से हद नहीं होती रोड पर पार्किंग तो होती ही है, बीच रोड पर यहां बाजार भी लगता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला के एक दिग्गज नेता का इन दुकानदारों को समर्थन है, जो उन्हें गरीब और जरूरतमंद बताकर कहीं भी कुछ भी करने के लिए संरक्षण दे रहे हैं। यही कारण है कि पुलिस और प्रशासन भी मामले में कुछ नहीं कर पा रहा है।
सड़क पर ही सब्जी की दुकानें
गम्हरिया में सड़क पर ही सब्जी दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। हर सुबह यह नजारा यहां आम है। रोड के किनारे सब्जी दुकान लगाने के कारण बड़े क्या छोटे वाहनों को भी वहां से गुजरने में काफी परेशानी होती है। भीड़-भाड़ के कारण अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
होती है काफी परेशानी
अगर आप गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास जाएं तो वहां आपको इस तरह का नजारा देखने को मिल जाएगा। ऐसा नजारा आपको केवल गम्हरिया ही नहीं आदित्यपुर में भी देखने को मिल जाएगा। रोड के किनारे दुकानें सजने के कारण लोग खरीदारी के लिए अपने वाहनों की पार्किंग भी सड़क पर ही कर देते हैं। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।
वाहनों को गुजरने में परेशानी
स्थानीय मनीष कुमार कहते हैं कि आदर्श नगर दुर्गा पूजा मैदान से निकलने वाले रोड पर बाईं ओर दुर्गा पूजा मैदान से लेकर लाल बिल्डिंग चौक तक सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक एक भी चार पहिया वाहन पार नहीं हो सकता। रोड पर ही हाट बाजार लग जाता है, जो भी वाहन वहां से गुजरता है हाट बाजार के लोगों द्वारा उन्हें धमकाया जाता है और इधर आने से मना किया जाता है। इतना ही नहीं दुर्गा पूजा मैदान से दायीं ओर छोटा गम्हरिया की ओर जाने पर फुटकर दुकानदार कुम्हारों द्वारा रोड पर दुकान लगाया जाता है। यही नहीं छोटा गमहरिया के पास बालू और कंक्रीट वगैरह रोड पर ही रखा हुआ है। लोगों का कहना है कि आदर्श नगर वासी एवं वाणी विद्या मंदिर स्कूल से नीचे जाने वाले रोड में रहने वाली एक बड़ी आबादी काफी दिनों से परेशान है, लेकिन सरकार और नगर निगम मिलकर इसका कोई समाधान नहीं कर पा रहे हैं।
नहीं होती कार्रवाई
स्थानीय सत्यनारायण मिश्रा कहते हैं कि प्रत्येक शांति समिति की मीटिंग में इस मामले को उठाया जाता है, लेकिन कुछ नहीं होता। लोगों का कहना है कि जब तक फुटपाथ पर बैठने वाले सब्जी वालों को हटाया नहीं जाता है इस समस्या का समाधान कभी भी नहीं होगा। लोगों का कहना है कि इन सब्जी वालों के ऊपर बड़े सत्ताधारी पार्टी के नेता का संरक्षण है, जो उनका बड़ा वोट बैंक है।

स्थिति यह है कि अगर इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में आगजनी की स्थिति उत्पन्न हो गई तो एंबुलेंस या अग्निशमन वाहन को वहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

रिशू झा


रोड पर बाजार लग रहा है, जो अब और विराट रूप लेता जा रहा है। अगर हम लोग ये सोच रहे हैं कि निगम या प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई होगी तो यह हमारी भूल होगी।

आजेश

रोड पर बाजार लगने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए।

सुशील कुमार