जमशेदपुर (ब्यूरो): चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष 2080 के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शहर में पहली बार साकची सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में पुरी के पंडों द्वारा निर्मित जगन्नाथ प्रभु के महाप्रसाद का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लगभग 1500 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाज के विभिन्न आयोजनों तथा उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से मारवाड़ी समाज का नाम गौरवान्वित करने वालों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने अपने नए कार्यकाल की शुरुआत महाप्रसाद से की। इस मौके पर सबसे पहले पूरे विधि-विधान के साथ जगन्नाथ, बलभद्र, मां सुभद्रा का पूजन एवं आरती की गई।

किया गया सम्मानित

इस मौके पर श्री राम कथा के आयोजक राजेश चावड़ा एवं महेश सोंथालिया, जीण माता परिवार के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, राजस्थान की रियासतों के सिक्कों के संग्रहकर्ता कैलाश अग्रवाल, स्टार्ट अप व युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत निखिल सारडा, महालक्ष्मी कृपामृत महारजा अग्रसेन मंगल पाठकर्ता महावीर अग्रवाल, जुगसलाई पार्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए शिव रिंगसिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आशा चौधरी, अदिती चौधरी, ऊषा चौधरी, अंकिता लोधा, नेहा अग्रवाल, नेहा चौधरी, सपना भाऊका, ममता मूनका, सरिता अग्रवाल, संगीता मित्तल, विनीता नरेड़ी, निशा अग्रवाल, सविता मुरारका, मनीषा मुरारका, अर्चना गुप्ता, राखी खंडेलवाल, रितु रूंगटा, रश्मि अग्रवाल, राखी खंडेलवाल आदि महिलाएं मौजूद थीं।

दिव्यांग अमित को किया सम्मानित

इस अवसर पर दिव्यांग अमित वर्मा को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अमित वर्मा जब 3 वर्ष के थे तो, उनके चाचा उनको गोद में लेकर ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस क्रम में वह उनके हाथ से फिसल कर नीचे रेल पटरी पर गिर पड़े और उनके दोनों पैर और एक हाथ कट गए। आज अमित वर्मा कृत्रिम प्रत्यारोपित अंगों के जरिए अपना सारा काम करते हैं, व्यापार संचालन करते हैं और अपने परिवार का एवं अपनी मां और मौसी का विशेष ख्याल रखते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के संगठन मंत्री एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मूनका, मारवाड़ी समाज के प्रख्यात समाजसेवी बीजू बाबू भी उपस्थित थे।

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम के आयोजन में प्रायोजक अशोक चौधरी, अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सुरेश शर्मा लिप्पु, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, उमेश खिरवाल, अजय भालोटिया, अनिल चौधरी, सन्नी संघी, राहुल चौधरी, आकाश शाह, अमित संघी सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में एसडीओ पीयूष सिन्हा, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती, दिव्यांग प्रेरक व्यक्तित्व अमित वर्मा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय अध्यक्ष, साहित्यकार डॉ रागिनी भूषण, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राध्यापिका डॉ जूही समर्पिता, जयप्रकाश राय, उदित अग्रवाल, रमेश मेंगोतिया, अनिल मेंगोतिया, दिलीप गोयल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत मित्तल, झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, अशोक भालोटिया, अरुण बाकरेवाल, विख्यात उद्योगपति नरेश अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया, विजय आनंद मूनका, राजस्थान नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, अजय चेतानी, मरुधर के संपादक नरेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अजय भालोटिया, शंकर सिंघल, मनोज अग्रवाल, संजय देबुका, डॉ आरके अग्रवाल, रामकृष्ण चौधरी, कमल अग्रवाल केपी, दीपक भालोटिया, संजय पलसानिया, सुरेश कांवटिया, गुणवंत राय पारीख, बिनोद पंड्या और दीपेंद्र भट्ट सहित अन्य उपस्थित थे।