जमशेदपुर (ब्यूरो)। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया और आदित्यपुर स्थित एलपीजी एजेंसियां लगातार मनमानी कर रही हैं, लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। आमतौर पर सिलेंडर डिलीवरी का कोई फिक्स रूल नहीं है। कहा जा रहा है कि एजेंसियों को 24 से 48 घंटे के भीतर डिलीवरी करनी है, लेकिन यहां की एलपीजी एजेंसियां लगातार मनमानी कर रही हैं। बुकिंग के 10 दिनों बाद भी कई लोगों को सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो सकी है। लोग गैस एजेंसी की लगातार दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
लगातार एजेंसी के चक्कर
कई ऐसे कंज्यूमर हैं, जिन्हें बुकिंग के बाद संबंधित गैस एजेंसी तक दौड़ लगानी पड़ रही है, लेकिन वहां से उन्हें एक-दो दिन में मिलने की बात कहकर टरकाया जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गम्हरिया स्थित इंडेन गैस एजेंसी के एक कंच्यूमर ने बताया कि उसने पिछले 8 अगस्त को ही सिलेंडर की बुकिंग की थी, लेकिन उसे आज तक नहीं मिला है। एजेंसी कार्यालय जाने पर उसे आज-कल करते हुए दौड़ाया जा रहा है।
खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग
इतना ही नहीं, संबंधित एजेंसी द्वारा अपने कंच्यूमर्स को एलपीजी सिलेंडर देने में आनाकानी की जा रही है, लेकिन बाहरी लोगों को 100 से 200 रुपए एक्स्ट्रा लेकर आराम से भरा हुआ सिलेंडर ब्लैक में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बात के पूरे सबूत दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के पास हैं।
गोदाम में लग रही लाइन
इस इंडेन एजेंसी द्वारा अपने गोदाम में लाइन लगाकर लोगों को सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है, जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। वैसे नियम के मुताबिक एजेंसी को कंच्यूमर द्वारा बुकिंग कराने के बाद उसके घर तक सिलेंडर की डिलीवरी देनी होती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
बिल 1093, वसूली 1100
इसके अलावा एक और गंभीर मामला यह सामने आया है कि सिलेंडर की बुकिंग के बाद रिसिप्ट पर 1093 रुपए का बिल बनता है और कंच्यूमर से 1100 रुपए लिए जाते हैं। उन्हें बाकी के 7 रुपए वापस नहीं किए जाते।
पब्लिक की पीड़ा
मेरी 10 बजे से ड्यूटी लग जाती है, लेकिन गैस खत्म होने के कारण गोदाम तक दौड़ लगानी पड़ी। पूरी फैमिली के साथ सिलेंडर लेने पहुंचा। मुझसे 1100 रुपए लिए गए।
हरेराम, गम्हरिया
शुक्रवार से आ रहे और लौट कर चले जा रहे हैं। ड्यूटी भी नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। आज 7 बजे सुबह बुलाया गया था, पहुंचे तो देखा कि लोग 4 बजे से ही लोग लाइन में लगे हैं।
गीताली घोष
कदमा में रहता हूं अभी एजेंसी चेंज नहीं हुई है। 5 दिन से गैस नहीं मिल रही है। इसलिए आज खुद लेने के लिए गोदाम आया।
असीम महतो, कदमा