जमशेदपुर(ब्यूरो): लोयोला स्कूल के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त को इंटर स्कूल क्विज के बाद 14 अगस्त को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। साइक्लोथॉन के लिए सीनियर व जूनियर वर्ग के लिए अलग-अलग रूट तय किए गए हैं। सुबह सात बजे उपायुक्त विजया जाधव साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसमें लोयोला स्कूल के 600 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
36 वर्षों तक किया योगदान
साइक्लोथॉन के जरिए लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन अपनी टीचर मिस प्रीति पटेल को भी याद करेगा। उन्होंने 36 वर्षों तक स्कूल में अपना योगदान दिया और इस दौरान वे अपनी फिलिप्स साइकिल से ही स्कूल आती थीं। खास बात यह है कि वे कभी भी देर से स्कूल नहीं आयीं, न ही कभी छुट्टी ली और न ही की कभी अनुपस्थित रहीं। अपनी इस टीचर को लोयोला के एलुमिनाई याद कर रहे हैं। खास बात यह है कि जिस साइकिल से वे स्कूल आती थीं, वह साइकिल लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन के कार्यालय में रखी हुई है।