जमशेदपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने तो सीएम के साथ ही गवर्नर तक को त्राहिमाम पत्र भेज कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। हालांकि पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि ज्वेलरी शॉप में कैमरे तो लगे हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी खराब है। कई बैंकों के सीसीटीवी खराब पड़े हैं। उन्हें आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है। इधर जिला पुलिस सिटी में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी में है। इसके लिए जन प्रतिनिधियों के साथ ही टाटा स्टील के साथ भी बात चल रही है।
नंबर प्लेट पर साफ नहीं
वर्ष 2020 की बड़ी वारदातें
18 फरवरी : शाम करीब 5.30 बजे साकची मार्केट के पास दो बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर हॉलमार्किंग करने वाले ज्वेलरी दुकान के स्टाफ से करीब 200 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी की लूट कर ली। लूटी गई ज्वेलरी की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है।
14 फरवरी : बिष्टुपुर केनरा बैंक के पास छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वेलर्स के दो कर्मचारियों से 32 लाख रुपये की लूट कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
14 फरवरी : साकची थानान्तर्गत स्वर्णरेखा घाट के पास ऑटो से आए अपराधियों ने चाकू से हमला कर जुगसलाई निवासी मो। गुलफाम और मो। जस्सी खान से मोबाइल और रुपए लूटे थे।
25 जनवरी : तडक़े करीब 3 बजे व्यवसायी महेश सोंथालिया के चाकुलिया-धालभूमगढ़ रोड स्थित हिमाद्री स्टील में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जनवरी 2022 :चाकुलिया स्थित बंधन बैंक की आरओ दीपाली महतो को पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने मोबाइल और 70 हजार रुपए लूट लिए थे।
फिलहाल पुलिस कंट्रोल के पास 90 कैमरे हैं और इसे बढ़ाकर 100 करना है। विभिन्न जगहों पर कैमरे लगाए जाने हैं। इसके लिए एमपी और एमएलए से बात होगी। इसके साथ ही टाटा स्टील से भी बात हो रही है। इसके तहत पुराने कैमरे को दुरूस्त करने के साथ ही और नए कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
डॉ एम तमिल वणन, एसएसपी, ईस्ट सिंहभूम