-करीम सिटी, वीमेंस, ग्रेजुएट, को-ऑपरेटिव कॉलेज सहित सभी कॉलेजों में की गई थी तैयारी
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: युवा प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर 1893 को शिकागो की धरती से पूरे विश्व के नाम दिए गए ऐतिहासिक संबोधन की याद में सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे राष्ट्र के युवाओं को संबोधित किया। संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत 'युवा भारत नया भारत' विषय पर आयोजित इस संबोधन सत्र का लाइव टेलीकास्ट यूजीसी के निर्देश पर कोल्हान यूनिर्वसिटी (केयू) के विभिन्न कॉलेजों में हुआ। इसी क्रम में साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के ऑडिटोरियम में सोमवार को स्टूडेंट्स के लिए इस प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। प्रोग्राम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मो। जकरिया, डॉ। अनवर साहब, डॉ। नेहा तिवारी, प्रोफेसर याहिया इब्राहिम, एनएसएस ऑफिसर एसके अनवर अली, सैयद साजिद परवेज के साथ-साथ निदा जकरिया, डोयेल दत्ता एवं कॉलेज के स्टूडेंट उपस्थित थे। इसके अलावा वीमेंस कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज सहित सभी कॉलेजों में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट किया गया।