जमशेदपुर (ब्यूरो): जोन चेयरपर्सन सह फेमिना क्लब की अध्यक्ष सारिका सिंह के पिता और कोषाध्यक्ष पी पुष्पलता की बहन की भी पुण्यतिथि होने के कारण संस्था के सभी लोगों ने उपरोक्त सभी की तस्वीरों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बस्ती के गरीब एवं छोटे बच्चों और 300 बस्तीवासियों को नारायण भोज कराया। इस दौरान खिचड़ी, सब्जी, चटनी, खीर बांटी गई। इसके साथ ही भुईयाडीह कम्युनिटी सेंटर, ग्वाला बस्ती एवं मंदिर के आसपास साफ-सफाई कराई गई। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की समस्या को देखते हुए क्लब के सदस्यों के द्वारा प्लंबिंग कराकर सभी पाइप लाइनों की मरम्मत कराई गई, ताकि साफ पानी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर भारत क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह, फेमिना की अध्यक्ष सारिका सिंह, ज्वेल्स की अध्यक्ष पारोमिता दास, अंजुला सिंह, सुमित्रा रूंगटा, आभा रूंगटा, पी। पुष्पलता, सरकार, राजेश कुमार, सुधा तिवारी, वर्षिका कुमारी, राजेश सिंह, एस.पी सिंह, राजीव कुमार, पूजा रानी, सुरेंद्र सिंह, सरिता, अनूप आदि लोग उपस्थित थे।
साड़ी और पाठ्य सामग्री का वितरण
सनातन उत्सव समिति ने शनिवार को स्व। अखिलेंद्र नाथ पांडेय की 5वीं पुण्यतिथि पर बागुननगर में महिलाओं के बीच साड़ी और बच्चों के बीच कॉपी, किताब, पेंसिल के आलावे ग्लूकोज शर्बत का वितरण किया। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने सनातन उत्सव समिति स्व। पांडेय के सपने, सोच और सनातन धर्म को एकत्रित कर उनके दुख दर्द में हिस्सेदारियां बढाना है, ताकि इनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में सनातनी धर्म को कुछ लोग धर्म परिवर्तन कर हिंदुत्व को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। मौके पर सनातन उत्सव समिति के अप्पू तिवारी ने कहा कि ऐसे धर्म और इस धर्म को पूजने वालों पर कोई बंदिशें नहीं हैं इसलिए आदि से अनादि तक जितने भी दूसरे धर्म के लोग हैं हिन्दू और हिंदुत्व को खत्म करने का प्रयास करते आए हैं, लेकिन हिन्दू और हिंदुत्व कभी खत्म नहीं होगा। कार्यक्रम में विनीत सिंह, मनीष सिंह, राहुल दुर्गे, ललित राव, प्रतीक सिंह, दिवाकर, कुलदीप सिंह, मनीष प्रसाद, अभय सिंह, बीरेंद्र, शुभम झा, अमृत सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।