जमशेदपुर(ब्यूरो): आरआई के सर जहांगीर घांदी लाइब्रेरी में आज नेशनल लाइब्रेरियन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसी विजया जाधव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने डॉ एसआर रंगनाथन को अपनी श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त विजया जाधव ने हुए कहा कि किताब से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़ी कई रोचक बातें भी सभी के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान कई किताबें पढऩी पड़ती थी। उतनी किताबों को खरीद पाना या फिर अलग-अलग जगहों से जुटा पाना कठिन था। इसके लिए उन्होंने लाइब्रेरी की मदद ली थी। कहा कि किसी भी अच्छे शहर या गांव की पहचान लाइब्रेरी से होती है।

उच्च कोटि की लाइब्रेरी पर बल

उन्होंने जमशेदपुर में भी उच्च कोटि की लाइब्रेरी होने पर बल दिया और कहा कि कॉलेज के दिनों में कॉलेज की लाइब्रेरी में उन्होंने अनगिनत किताबें पढ़ीं हैं। विजया जाधव ने कहा कि किताब का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। एक्सएलआरआई के डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने डॉ एसआर रंगनाथन से जुड़ी बातों को साझा किया। कहा कि हर किसी के जीवन में लाइब्रेरी का अहम स्थान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक्सएलआरआई की लाइब्रेरी को अगले लेवल तक ले जाने के लिए मैनेजमेंट की ओर से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, वे उसे दिलायेंगे।

ई-लाइब्रेरी बनाने की कही बात

वहीं, डीन एकेडमिक डॉ एके पाणी ने लाइब्रेरी को और ज्यादा अपग्रेड कर ई-लाइब्रेरी बनाने से जुड़ी बातें कही। वहीं, जेनरल मैनेजमेंट के प्रोफेसर सुनील कुमार षाड़ंगी ने पेपर-पेपर व ई लाइब्रेरी को लेकर अपने विचार रखे। लाइब्रेरी हेड डीटी एडविन ने लाइब्रेरी में होने वाले क्रियाकलापों से जुड़ी बातें साझा कीं। एफपीएम स्टूडेंट नेहा बेलामकोंडा ने एक्सएलआरआई की लाइब्रेरी से जुड़े अपने अनुभवों के बारे में बताया। मौके पर काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थीं।