जमशेदपुर (ब्यूरो): गोलमुरी स्थित टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन सभागार में श्रम संगठनों के कोल्हान स्तरीय संयुक्त कन्वेंशन का आयोजन किया गया। राकेश्वर पांडे, केके त्रिपाठी एवं बीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई। कन्वेंशन में राष्ट्रीय हित में एकता और सौहार्दपूर्ण जीवन तथा विनाशकारी नीतियों को हराने के लिए लड़ाई जारी रखने का भी संकल्प लिया गया। इस क्रम में देश और जनता को बचाने के लिए वैकल्पिक नीतियों की मांगों के संबंध में संयुक्त प्रचार और कार्रवाई की रूपरेखा तय की गई। इसके तहत जुलाई माह में सघन जनसंपर्क कार्यक्रम किया जायेगा। इसी तरह 9 अगस्त को जिला एवं प्रखंड स्तरीय प्रदर्शन के उपरांत 10 अगस्त को रांची में राजभवन के समक्ष राज्य स्तरीय महापड़ाव का आयोजन किया जायेगा।
ये हुए शामिल
बैठक में इंटक, एटक, सीटू, एक्टू, एचएमएस, एआईयूटीयूसी आदि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ-साथ अराजपत्रित कर्मचारी, बैंक, बीमा, डाक, बीएसएनएल, सेल्स प्रमोशन, डीवीसी और रेलवे कर्मचारियों के फेडरेशनों एवं झारखंड वर्कर्स यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए। उद्घाटन राकेश्वर पांडे, संचालन परबिंदर सिंह सोहल, विश्वजीत देव और हीरा अरक तथा धन्यवाद ज्ञापन मीरा तिवारी ने किया।
इंडिगो फाइटर्स और गुरु गोविंद सिंह स्कूल फाइनल में
टाटा मोटर्स द्वारा पुरुषों के लिए इंटर स्कूल इंटर टीम फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में सेमीफ़ाइनल के दो मैच खेले गए। पहला मैच प्राइमा चैलेंजर और इंडिगो फ़ाइटर्स के बीच खेला गया, जिसमें दोनो टीमों ने कड़ी टक्कर दी। मैच में इंडिगो फाइटर्स की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं दूसरा मैच गुरू गोविंद सिंह स्कूल और हिल टॉप स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें दोनो टीमों के खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में गुरू गोविंद सिंह स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन कर 1-0 जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली। कल दूसरा सेमी फाइनल होगा। इसके बाद 5 जुलाई को इंटर टीम और इंटर स्कूल का फाइनल मैच खेला जाएगा।