JAMSHEDPUR: कोल्हान विश्वविद्यालय की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को ग्रेजुएट व वर्कर्स कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों जगह पर इंटर में चल रहे नामांकन को लेकर हो रही भीड़ को लेकर कई निर्देश दिए। सामने खड़े रहकर गोला बनवाया। इस टीम में विवि के कुलानुशासक डॉ एके झा, वोकेशनल सेल के कोर्डिनेटर डॉ। संजीव आनंद शामिल थे। वर्कर्स कॉलेज परिसर के अंदर में 100 गोले बनाए गए। इन गोलों में खड़े होकर विद्यार्थी अपना नामांकन, सीएलसी लेने तथा अन्य तरह के कार्य कर सकेंगे। इस कार्य में छात्र संघ के नेताओं ने भरपूर साथ दिया। यहां काउंटर चार से बढ़ाकर छह काउंटर कर दिया गया। टीम के निर्देशों के अनुरूप वर्कर्स कॉलेज के ¨प्रसिपल डॉ। एसपी महालिक ने सारे कार्य अधीनस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों से करवाये। सबकी अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई। यहां से टीम ग्रेजुएट कॉलेज गई। ग्रेजुएट कॉलेज में कॉलेज परिसर के अंदर और गोला निर्माण करने का निर्देश प्राचार्या को दिया तथा बाहर खड़े रह रहे लोगों के लिए अलग से गोला पुराने मैदान में करने को कहा।
ग्रेजुएट में बीएड की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी
ग्रेजुएट कॉलेज में प्राचार्या डॉ। डीके धंजल की अध्यक्षता बीएड थर्ड सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें सारी बातों एवं तकनीकी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डॉ। धंजल ने बताया कि हमारा लक्ष्य सभी छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराना है, किसी भी परिस्थिति में किसी भी छात्राओं का परीक्षा से वंचित न हो इसके लिए सारी रणनीतियों का मसौदा तैयार किया गया है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उसकी जिम्मेदारियां निर्धारित की गई तथा सभी शिक्षकों ने तन मन से ऑनलाइन की परीक्षा सफल कराने का संकल्प लिया। यह परीक्षा कोल्हान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ली जाएगी।