-बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता पर भड़के कॉलेज टीचर्स
-गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में हुई शिक्षकों की आमसभा
JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ (टाकू) की आम सभा को-ऑपरेटिव कॉलेज में गुरुवार को डा। रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें कॉलेज की शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कुलपति द्वारा की गई बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया है। उधर, कुलपति ने कहा है कि बायोमेट्रिक का निर्णय कुलाधिपति का है और इसे सभी शिक्षकों को मानना चाहिए।
काला बिल्ला लगाकर आएंगे कॉलेज
शुक्रवार से सभी शिक्षक काला बिल्ला लगाकर कॉलेज आएंगे। ख्भ् जून को प्राचार्य कक्ष के सामने शिक्षक धरना देंगे और उनसे अविलंब वेतन भुगतान की मांग करेंगे। यदि ख्म् जून तक वेतन भुगतान नहीं होती है तो ख्7 जून से प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर उनके कार्य को बाधित किया जायेगा और धरना स्थल से ही अपने पठन-पाठन का कार्य करेंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षक मर्माहत है और वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। । इस मामले से मानवाधिकार आयोग को भी अवगत कराया जायेगा तथा मुख्यमंत्री से भी टाकू का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र मिलेगा। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र भारती, श्रीनिवास कुमार, वीके गुप्ता, अशोक कुमार पांडे, कृष्णा प्यारे, राजीव कुमार, प्रसुन दत्त सिंह, गीता मिश्रा, रमा सुब्रह्ण्यम, मोना कवि, इंदल पासवान दीपांजय श्रीवास्तव, अंतरा कुमारी, बेला सागर, एसपी महालिक, सीपी शर्मा, सरोज कैवर्त, सुधीर साहू सहित क्00 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।