JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के सभी विभाग के एचओडी और डीन की बैठक शनिवार को रुसा को-आर्डिनेटर डॉ। एके उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक इस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान को लेकर बुलाई गई थी। इसमें सभी विभागध्यक्षों से तीन साल का त्वरित एक्शन प्लान, सात साल, 15 साल का प्रोस्पेक्टिस प्लान तैयार करने को कहा गया। बैठक में बताया गया राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) अगले चरण में रिसर्च व इनोवेशन पर जोर दे रहा है। इस कारण इस बार कुल बजट का 40 प्रतिशत हिस्सा रिसर्च व इनोवेशन पर खर्च होगा। कैसे आवंटन मांगा जाए, इसका विस्तृत प्रतिवेदन विभागाध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया तथा मंगलवार तक इसे जमा करने को कहा गया। सारे प्रतिवेदन जमा होने के बाद इसे समेकित किया जाएगा। इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। यह समीक्षा रुसा को-आर्डिनेटर के नेतृत्व में गठित टीम में डॉ। आरके कर्ण, डॉ। आरएस दयाल, संजय कुमार सिन्हा शामिल है। बैठक में उपस्थित कुलानुशासक ने बताया कि यह अच्छा अवसर है कि आप अपने विभाग या कॉलेज को किस रूप में देख रहे हैं। उसी अनुसार यह बजट बनाना है। वर्तमान में शिक्षा में हो रहे परिवर्तन को लेकर यह काफी महत्वपूर्ण है। इसे गंभीरता से सभी को लेना चाहिए।
शिकायत की हुई जांच
महिला कॉलेज चाईबासा में शिक्षकों एवं छात्राओं की शिकायत पर शनिवार को जांच कमेटी ने जांच की। इस कॉलेज में जूलॉजी विभाग के एचओडी प्रोफेसर सबिता सूंडी ने शिकायत की थी, उन्हें परेशान किया जा रहा है। बिना किसी कारण से उन्हें एचओडी पद से हटाकर नए एचओडी के रूप में अंजली खलको को बनाया गया है। इसके अलावा छात्राओं ने भी कई शिकायत की थी। इन शिकायतों की जांच के लिए जांच कमेटी की चेयरपर्सन टाटा कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। कस्तूरी बोईपाई नेतृत्व ने सारे दस्तावेजों की जांच की तथा छात्राओं से भी बात की। शिकायत में कई ऐसी बातें सामने आई जो नियम विरूद्ध है। शिकायत करने वाली शिक्षिका को सारे दस्तावेजों के साथ प्रतिवेदन तीन दिनों के अंदर समर्पित करने को कहा है। इस प्रतिवेदन के अध्ययन के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेगी। जांच कमेटी में सदस्य सचिव के रूप में कुलानुशासक डॉ। एके झा के अलावा प्रोफेसर प्रभा खल्को, प्रोफेसर कारु मांझी, डॉ। एके उपाध्याय शामिल थे।
वीमेंस कॉलेज में एनसीसी दिवस
जमशेदपुर महिला कॉलेज में शनिवार को एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ। नूतन चंद्रा व मुख्य अतिथि मेजर सूबेदार घाम बहादुर दंगल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ नूतन चंद्रा ने एनसीसी के महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर घाम बहादुर दंगल ने एनसीसी दिवस की पृष्ठभूमि के बारे में कैडेट्स को जानकारी दी और बताया कि हमें राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के कैडेट्स द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जैसे बीहू, संताली, नागपुरी नृत्य, उरी ऐक्ट व भाषण आदि का आयोजन किया गया।